21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के दो धार्मिक तीर्थ के भोजन प्रसादी के लिए एफएसएसएआइ प्रमाण पत्र का किया दावा

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग धार ने राजगढ़ व मांडू के तीर्थ स्थानों के लिए किया आवेदन

2 min read
Google source verification
जिले के दो धार्मिक तीर्थ के भोजन प्रसादी के लिए एफएसएसएआइ प्रमाण पत्र का किया दावा

जिले के दो धार्मिक तीर्थ के भोजन प्रसादी के लिए एफएसएसएआइ प्रमाण पत्र का किया दावा

धार. स्वास्थ्यप्रद एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की विक्रय एवं निर्माण की संस्कृति विकसित करने एवं आम नागरिकों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थो के उपयोग जागरूकता विकसित करने के उदेश्य से भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक खाद्य प्राधिकरण नई दिल्ली भारत सरकार खाद्य सुरक्षा परितंत्र में फूड सेफ्टी एंड स्टैंर्ड अर्थेरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट प्रदान करता है। इसके लिए जिले के खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दो धार्मिक स्थल की भोजन प्रसादी के लिए एफएसएसएआई भोग सर्टिफिकेट के लिए अप्लाय किया है।

विभाग का कहना है जिले के राजगढ़ स्थित मोहनखेड़ा तीर्थ और मांडू स्थित जैन तीर्थ की भोजन प्रसादी के एफएसएसएआई (भोग) सर्टिफिकेट के लिए 2 माह पूर्व आवेदन दिया था। इसके पूर्व उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को एफएसएसएआई सर्टिफिकेट मिल चुका है। विभाग ने इस साल क्लीन स्ट्रीट फूड हब प्रमाणीकरण के 2 लक्ष्य रखे थे, इसमें से राजबाड़ा एवं घोटा चौपाटी स्थित स्ट्रीट फूड हब को इट राइट स्ट्रीट फूड हब के रूप में एफएसएसएआई सर्टिफिकेट मिल चुका है। दो धार्मिक तीर्थ और 5 स्कूल व छात्रावास को इट राइट कैंपन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है। इसके तहत धार तहसील के 3 स्कूल व छात्रावास, मनावर और सरदारपुर के 1-1 नाम भेजे है। टीम ने ऑडिट व विजिट किया है।

प्रमाणीकरण की सर्टिफिकेट दो वर्ष की अवधि तक प्रभावी रहेगा। सर्टिफिकेट मिलने का फायदा यह रहता है कि विभाग की टीम विजिट करने के लिए नहीं आती है। एफएसएसएआई के लिए टीम ऑडिट करने के लिए आती है और उसके नियम व ङ्क्षबदु संस्थान में मिलते है उसके बाद एफएसएसएआई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। अ

सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद

राजगढ़ स्थित मोहनखेड़ा तीर्थ व मांडू स्थित जैन तीर्थ पर भोजन प्रसादी के सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भेजा है। यहां की भोजन प्रसादी गुणवत्तापूर्ण व स्वास्थ्यप्रद होने के कारण सर्टिफिकेट के लिए भेजा है। दोनों जगह के फूड सेफ्टी एंड स्टैंर्ड अर्थेरिटी ऑफ इंडिया ( एफएसएसएआई) के सर्टिफिकेट एक सप्ताह के अंदर मिलने की उम्मीद है।

सचिन लौंगरिया, अभिहित अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन,

धारवधि दो वर्ष विकास रथ से कर रहे हैं प्रचार-प्रसार

धार. मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के 7 विकासखंडों में 4 विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 6 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों और ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इन रथों में एलडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। साथ ही रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रदेश में कृषि और ङ्क्षसचाई के विकास, केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं। रथों के भ्रमण के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटियां लगाई और विकास रथों को रूट प्लान दे दिया है। जिससे वे जिले में सुचारू रूप से भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए प्रतिदिन मॉनीटङ्क्षरग करने के लिए जनपद सीइओ को आदेश जारी किए हैं।