
जादू के जरिए बताए मौलिक अधिकार व कर्तव्य
ग्वालियर. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार में लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय हमारे मौलिक अधिकार और कर्तव्य रखा गया था। साथ ही स्टूडेंट्स ने जादू के जरिए लोगों को संदेश दिया। इसमें बच्चों ने शोषण के विरुद्ध अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, समानता के अधिकार एवं अन्य अधिकार को पोस्टर्स के जरिए समझाया। चित्रांकन के साथ स्लोगन भी प्रस्तुत किए जैसे शोषण के विरुद्ध अधिकार, बच्चों को ना बनाओ लाचार। प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो ग्रुप में आयोजित की गई। क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ.दीप्ति गौड़ ने बताया कि लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा विद्यालय में बच्चों में विधिक जागरूकता लाने के लिए सतत रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीबी श्रीवास्तव, रेखा मुले, मुकेश जाटव, नीरज बिल्हटिया, शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
टाइगर रिजर्व जाएंगे छात्र: राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव 2019 में भाग लेने के लिए ग्वालियर से कई स्टूडेंट्स प्रशिक्षक के साथ सिवनी स्थित अभ्यारण टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भ्रमण के लिए जा रहे हैं। ये बच्चे वहां पर तीन दिवसीय कैंप में हिस्सा लेकर टाइगर रिजर्व क्षेत्र का आनंद लेंगे।
Published on:
26 Nov 2019 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
