23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह हैं अर्जी वाले गणेश करवाते हैं लव मैरिज

मान्यता है कि यहां विघ्नहर्ता लव-कपल्स की इच्छा पूरी करते हैं और ये कपल्स शादी के बाद यहां आकर मन्नत उतारने खास पूजा कराकर गणपति को धन्यवाद भी देते हैं।

2 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Sep 06, 2016

lord ganesh

argi wale ganesh


ग्वालियर। शहर के एक क्षेत्र में ऐसे गणेश भी विराजमान है, जो लव-कपल्स की मदद के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां लव-कपल्स अपनी अर्जी तो लगाते ही हैं, साथ ही इच्छा पूरी होने पर मन्नत उतारने के लिए खास पूजा भी करवाते हैं।
जी हां ये हैं शहर के शिंदे की छावनी इलाके में 250 साल से विराजे अर्जी वाले गणेश जी। वैसे तो इनके दरबार में बच्चे-बुजुर्ग जवान सभी अपनी अर्जी लगाते हैं, लेकिन यहां खासतौर पर शादी की विघ्न बाधाएं दूर करने की अर्जी लगाने वाले लव-कपल्स आते हैं। मान्यता है कि यहां विघ्नहर्ता उनकी इच्छा पूरी करते हैं और ये कपल्स शादी के बाद मन्नत उतारने खास पूजा कराकर गणपति को धन्यवाद भी देते हैं।



शहर की शिंदे की छावनी क्षेत्र के व्यस्त मुख्य रास्ते पर अर्जी वाले गणपति विराजे हैं। यहां हर उम्र के श्रद्धालु अपनी समस्या और बाधाओं को दूर करने गणपति को अर्जी देते हैं, जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में सबसे ज्यादा अर्जियां उन कुआंरों की मिलती हैं, जिनकी शादी में बाधाएं आ रही होती हैं। यहां खासतौर से प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाने की इच्छा रखने वाले अर्जी देते हैं।



करीब 250 साल से इस मंदिर की सेवा में ललित अग्रवाल के पूर्वज समर्पित रहे हैं। कहा जाता है कि यहां अर्जी लगाने वालों की शादी हर हाल हो जाती हैं। अर्जी वाले भगवान गणेश खासतौर पर लव-कपल्स पर मेहरबान हो ही जाते हैं। विवाह के बाद नव-दंपत्ति मंदिर में दूब से पूजा कर लड्डुओं का भोग लगाते हैं। लोगों के मुताबिक इस मंदिर में हर बुधवार को भंडारा होता है। जिसमें उन लव-कपल्स की भेंट के अलावा कोई चंदा नहीं लिया जाता।

ये भी पढ़ें

image