शहर की शिंदे की छावनी क्षेत्र के व्यस्त मुख्य रास्ते पर अर्जी वाले गणपति विराजे हैं। यहां हर उम्र के श्रद्धालु अपनी समस्या और बाधाओं को दूर करने गणपति को अर्जी देते हैं, जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में सबसे ज्यादा अर्जियां उन कुआंरों की मिलती हैं, जिनकी शादी में बाधाएं आ रही होती हैं। यहां खासतौर से प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाने की इच्छा रखने वाले अर्जी देते हैं।