ग्वालियर/भिंड। न्यू ईयर ईव पर बेंगलुरु में हुई मास मोलेस्टेशन का जबाव शहर की एक बेटी ने बखूबी दिया है। बेंगलुरु की घटना के बाद पूरे देश में आवाज उठी कि लड़कियों को और भी मजबूत होना चाहिए और सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने चाहिए। ग्वालियर की बेटी ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। वाकया ये है कि बीते रोज कोचिंग जाते हुए एक मनचले ने छात्रा को रोका और सरेराह छेड़ा। जिसके बाद छात्रा ने उसकी बीच रास्ते में ही चप्पलों से पिटाई कर दी। आधा घंटे तक छात्रा ने उस मनचले की पिटाई कर उसे सबक सिखाया और माफी मांगने व आगे ऐसा न करने पर ही उसे छोड़ा।