31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरेराह छेडऩे पर युवती ने सेंडल से की मनचले की पिटाई, वीडियो में देखें लड़के का ये किया हाल

कोचिंग जाते हुए एक मनचले ने छात्रा को रोका और सरेराह छेड़ा। जिसके बाद छात्रा ने उसकी बीच रास्ते में ही चप्पलों से पिटाई कर दी। आधा घंटे तक छात्रा ने उस मनचले की पिटाई कर उसे सबक सिखाया और माफी मांगने व आगे ऐसा न करने पर ही उसे छोड़ा।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Jan 07, 2017

girl beaten boy by sandal girl beaten boy by sanda

girl beaten boy by sandal

ग्वालियर/भिंड। न्यू ईयर ईव पर बेंगलुरु में हुई मास मोलेस्टेशन का जबाव शहर की एक बेटी ने बखूबी दिया है। बेंगलुरु की घटना के बाद पूरे देश में आवाज उठी कि लड़कियों को और भी मजबूत होना चाहिए और सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने चाहिए। ग्वालियर की बेटी ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। वाकया ये है कि बीते रोज कोचिंग जाते हुए एक मनचले ने छात्रा को रोका और सरेराह छेड़ा। जिसके बाद छात्रा ने उसकी बीच रास्ते में ही चप्पलों से पिटाई कर दी। आधा घंटे तक छात्रा ने उस मनचले की पिटाई कर उसे सबक सिखाया और माफी मांगने व आगे ऐसा न करने पर ही उसे छोड़ा।





स्कूली छात्रा के साथ छेडख़ानी करना एक किशोर को भारी पड़ गया। छात्रा ने अकेले ही उस लड़के को बीच बाजार में चप्पलों से पीटकर सबक सिखा दिया। किशोर ने छात्रा से कान पकड़कर मांगी तब उसे माफ किया। मिहोना जिले की यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें छात्रा किशोर को चप्पलों से पीट रही है। छात्रा ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है। मिहोना में वह मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही है।







रोज की तरह छात्रा सुबह 10 बजे पास के गांव मिहोना कोचिंग पढऩे आई थी। वह बाजार में एक नाश्ते की दुकान पर नाश्ता करने के लिए रुकी तभी किशोर ने उसके अकेला देखकर छेडख़ानी शुरू कर दी। जब छात्रा को किशोर की यह हरकत बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने चप्पल उतारकर किशोर को पीटना शुरू कर दिया।






इसके बाद आसपास तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। आधा घंटा तक चले इस मामले का पटाक्षेप किशोर से माफी मंगवाने के बाद हुआ। सूत्रों के मुताबिक बाद लड़के व उसके साथियों ने भी लड़की को पीटा। पुलिस में इस घटना का कोई मामला किसी भी पक्ष ने दर्ज नहीं कराया है।






"मामला जानकारी में आया है, लेकिन दोनों पक्षों कोई भी घटना को लेकर सामने नहीं आया है। यदि कोई सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।"
अमृत मीणा, एएसपी भिंड

ये भी पढ़ें

image
Story Loader