20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया की हार से डिप्रेशन में आई 23 साल की लड़की, किया सुसाइड 

एक युवती ने  टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के क्रिकेट मैच हारने के बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि युवती भारत की हार से सदमे में थी। 

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Apr 01, 2016

indian fan committed suicide

indian fan committed suicide


ग्वालियर। सहायक जिला आबकारी अधिकारी की बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के क्रिकेट मैच हारने के बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगाई। परिजनों को मालूम चला तो जिंदा समझकर फांसी के फंदे से उतारकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने नब्ज देखी तो मौत हो चुकी थी। मैच को लेकर सुरभि इतनी उत्साहित थी कि भारत की जीत पर उसने प्रसाद चढ़ाने को कहा था। उसने खुदकुशी क्यों की विश्वविद्यालय पुलिस मर्ग कायम कर कारण पता कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सीता मेनोर होटल के पीछे बालाजी एनक्लेब निवासी सुरभि कम्ठान (23) एमआईटीएस से एमटेक कर रही थी। उसके पिता योगेश कम्ठान ग्वालियर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी हैं। मां संगीता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। गुरुवार रात सुरभि ने अपनी मां संगीता के साथ भारत और वेस्टइंडीज का क्रिकेट मैच देखा। भारत की टीम हार गई तो मां से सोने की कहकर पहली मंजिल पर कमरे में चली गई। करीब 11.25 पर योगेश भी घर आ गए। करीब 12.15 बजे संगीता कमरे में पहुंची तो सुरभि फांसी पर झूलती मिली।

क्रिकेट की शौकीन थी सुरभि
सुरभि को क्रिकेट मैच देखने का बहुत शौक था। खासकर भारतीय टीम से काफी लगाव था। वह कहीं पर भी हो भारत का मैच देखना नहीं भूलती थी। उसने फेसबुक पर भी भारतीय टीम का फोटो डाल रखा है। गुरुवार शाम सिटीसेंटर ताऊ के घर भारत की वेंटिग देखी फिर घर आकर पूरा मैच देखा।

15 दिन में 7 फांसी पर झूले
गर्मी आते ही फांसी की घटनाएं भी बढऩे लगी हैं। पिछले 15 दिन में 7 लोग फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुके हैं। मृतकों में 16 से 30 साल के बीच के युवक-युवती हैं, जिसमें 11वीं कक्षा का छात्र भी है।

मोबाइल कॉल डिटेल निकालेंगे
"सुरभि की मौत का कारण पता कर रहे हैं। उसकी मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर पता करेंगे उसकी आखिरी बार किससे और क्या बात हुई। वह क्रिकेट मैच देखकर कमरे में सोने चली गई। इसके बाद फांसी पर लटकी मिली।"
एमएम मालवीय, टीआई विश्वविद्यालय थाना