
GF ने वीडियो कॉलिंग कर लगाई थी फांसी, BF भागकर आया था लेकिन बचा न सका
ग्वालियर। दाल बाजार के व्यापारी की बेटी का दोस्त से कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। लाइव सुसाइड करने से एक दिन पहले दोनों किले पर भी मिले थे। उस समय भी उनमें झगड़ा हुआ। व्यापारी की बेटी चाहती थी कि दोस्त उसके साथ रहे लेकिन यह मुनासिब नहीं था। कुछ देर दोनों में झगड़ा होता रहा फिर लड़की नाराज होकर घर चली आई।
यह बात दोस्त ने पुलिस पूछताछ में बताई। गल्ला व्यापारी अनिल जैन की बेटी सृष्टि (20) उर्फ वर्षा जैन और दाल बाजार निवासी अमन जैन का बेटा अर्पित में अच्छी दोस्ती थी। पुलिस का कहना है दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के घरवाले मंजूर नहीं थे। जब अर्पित एमआर की नौकरी के लिए इंदौर चला गया तो उनमें दूरी बढ़ गई। कुछ दिन पहले अर्पित इंदौर से ग्वालियर आया। गुरुवार को दोनों किले पर मिले। एक साथ रहने को लेकर उनमें फिर झगड़ा हुआ। फिर वह घर आ गई। शुक्रवार को सृष्टि ने अर्पित के वाट्सअप पर वीडियो कॉल किया। अर्पित ने कॉल अटैंड किया तो सृष्टि फांसी लगा रही थी। शनिवार को पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम किया। फिर शव को परिजन के सुपुर्द किया।
हिदायत देकर अर्पित को छोड़ा
सुसाइड के बाद अर्पित को कोतवाली पुलिस ने थाने बैठा लिया था क्योंकि सृष्टि के पिता का कहना था अर्पित की वजह से ही उनकी बेटी ने सुसाइड किया है। रात में काफी देर तक अर्पित से पुलिस पूछताछ करती रही लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। हिदायत दी कि पुलिस इस केस के मामले में उसे जब बुलाएगी तब आना होगा।
हॉस्पीटल से भागकर सृष्टि को बचाने आया
सृष्टि जब वीडियो कॉल करके फंासी लगा रही थी, उस वक्त अर्पित बिरला हॉस्पिटल में था। सुष्टि को फांसी लगाते देख वह पहले तो सकपका गया। फिर दोस्त के साथ सृष्टि के घर पहुंचा। बाउंड्री कूदकर दरवाजे को तोड़कर सृष्टि को फांसी के फंदे से उतारा।
Updated on:
29 Jul 2018 12:06 pm
Published on:
29 Jul 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
