16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बुलाती रही दूध पीने के लिए, बच्ची को घर के बाहर कुचल गया वैन वाला, मौके पर हुई मौत

घर के बाहर खेल रही ढाई वर्ष की मासूम अनुष्का को मां दूध पिलाने के लिए आवाज लगा रही थी, लेकिन जब तक वह घर के अंदर

2 min read
Google source verification
crime news

ग्वालियर। घर के बाहर खेल रही ढाई वर्ष की मासूम अनुष्का को मां दूध पिलाने के लिए आवाज लगा रही थी, लेकिन जब तक वह घर के अंदर आती तेज रफ्तार स्कूल वैन ने उसे कुचल दिया। हंगामा सुनकर माता-पिता बाहर आए तो देखा उनकी मासूम बेटी खून से लथपथ सड़क पर पड़ी है। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टर ने नब्ज देखी तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना शनिवार सुबह 7.30 बजे शिव कॉलोनी गोला का मंदिर की है।

यह भी पढ़ें : समय पर नहीं मिला स्ट्रेचर अस्पताल के दरवाजे पर हो गया बच्चा पैदा, ये हुआ जच्चा-बच्चा का हाल

राम खिलाड़ी सिंह राठौर ने बताया कि वह पल्लेदारी करता है। सुबह चाय पीकर नहाने चला गया। पत्नी रूबी दूध गर्म कर रही थी, तभी अनुष्का बाहर खेलने चली गई। बेटी सुबह उठने के बाद दूध मांगा करती थी, इसलिए रूबी को अनुष्का की आहट सुनाई दी तो उसे दूध पिलाने के लिए आवाज लगाने लगी, तभी सिल्वर हिल्स पब्लिक स्कूल की वैन (एमपी 07 एमबी 4280) ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद अनुष्का को उसी वैन से अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने वैन जब्त कर चालक रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

चार अस्पतालों में लेकर गए
रामखिलाड़ी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी बेटी उसे छोड़कर चली गई है। इसलिए उसे वह सरकारी, प्राइवेट सहित ४ अस्पतालों में लेकर गया।

खुशियों की जगह मातम पसरा
रामखिलाड़ी की पत्नी रूबी ने 20 दिन पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है, इसलिए घर में खुशी का माहौल था। अनुष्का भी अपने भाई को बहुत प्यार करती थी। दिनभर उसे खिलाती, लेकिन यह खुशियां ज्यादा दिन नहीं रह पाईं।

तेज रफ्तार वैन की टक्कर से अनुष्का की मौत हुई है। चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अजीत चौहान, टीआइ गोला का मंदिर थाना