
आपने भी कई फुटबॉल मैच देखे होंगे जिनमें एक बॉल को दूसरे की गोल पोस्ट में डालने के लिए कई लोग दौड लगाते दिख जाते हैं। ऐसे में आपने सामान्यत: पुरुषों को फुटबॉल खेलते हुए देखा होगा। यदि कभी महिलाओं को भी फुटबॉल खेलते देखा हो तो इस खेल के लिए उनकी भी एक विशेष ड्रेस होती है। ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो दिवसीय महिला फुलबॉल प्रतियोगिता हुई।
इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात ये रहीं कि इसमें महिलाएं साड़ी पहनकर मैदान में उतरी हैं। जिसके बाद प्रतियोगिता के पहले दिन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दरअसल साड़ी में महिलाओं के फुटबॉल खेलने का वीडियो सुर्खियों में बना रहा। ग्वालियर के इस वीडियो में महिलाएं साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलती नजर नजर आईं।
ग्वालियर में खेली जा रही महिलाओं की इस अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता का नाम 'गोल इन साड़ी' दिया गया। जिसके तहत शहर की कई महिलाएं प्रतियोगिता में साड़ी पहनकर मैदान में उतरीं और उन्होंने यहां जमकर फुटबॉल भी खेलीं। वहीं मार्च में हुई इस प्रतियोगिता का इन दिनों भी ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है और लगातार सोशल मीडिया में लोगों द्वारा कई जगहों पर शेयर किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का नाम 'गोल इन साड़ी'
दरअसल महिलाओं की इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर के एमएलबी ग्राउंड में हुआ और प्रतियोगिता का नाम -गोल इन साड़ी- रखा गया। यह दो दिवसीय आयोजन है वहीं इस प्रतियोगिता में शहर की 8 से अधिक महिला टीमें ने भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन ऑरेंज मेला टीम और पिंक ब्लू के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पिंक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज की।
इन महिलाओं ने लिया भाग
रंग बिरंगी साडिय़ां पहनकर महिलाएं इस फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलती हुई नजर आईं। साथ ही इस दौरान फुटबॉल में कुछ महिलाएं शानदार किक मारती हुई भी नजर आईं, ऐसे में इस मैच में रोमांच काफी ज्यादा बढ़ गया। इस प्रतियोगिता की एक खास बात यह भी रही कि महिलाओं की इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 25 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाएं ने भाग लिया और वे सभी फुटबॉल को किक मारते दिखीं। वहीं इस प्रतियोगिता को देखकर हर कोई इस लिए भी आश्चर्यचकित था क्योंकि उन्हें देखकर ऐसा लगा कि महिलाएं सिर्फ किचन तक ही सीमित न होकर मैदान में भी अपना रुतबा कायम रखी हुई हैं।
'नारी साड़ी में भी भारी' साबित किया
वहीं दूसरी ओर इस प्रतियोगिता की आयोजक अंजलि बत्रा ने खुद इस पूरे टूर्नामेंट की जिम्मेदारी संभाली । वहीं यहां पहला मैच जीत चुकी पिंक ब्लू टीम के खिलाडिय़ों का कहना रहा कि इस मैच में उन्होंने जीत दर्ज की और मैदान पर साड़ी में गोल कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि 'नारी साड़ी में भी भारी' है।
Published on:
26 May 2023 01:27 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
