
स्वर्ग सा नजर आता है गोलाकोट जैन तीर्थ
ग्वालियर, शिवपुरी जिले के खनियांधाना में स्थित गोलाकोट जैन तीर्थ अब स्वर्ग सा नजर आता है। गोलाकार पहाड़ों के बीच 105 बीघा में बने प्राचीन दिगम्बर जैन तीर्थ व्यवस्थाएं ऐसी है कि जो देखता है दंग रह जाता है। इस तीर्थ स्थल का रखरखाव दिल्ली के एक व्यवसायी द्वारा किया जाता है।
आचार्यश्री विद्यासागर के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिश्री सुधासागर के निर्देशन में इस तीर्थ स्थल का विकास किया जा रहा है। दिल्ली के एक व्यवसायी ने यहां अपने माता-पिता के नाम से 30 कमरों का हाईटेक होटल जैसा अतिथि गृह बन कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि इस अतिथि गृह की पूरी आय मंदिर कमेटी को जाती है, जबकि इसके रख-रखाव और कर्मचारियों को वेतन के लिए दिल्ली के व्यवसायी प्रतिमाह लाखों रुपए भेजते हैं।
अभी यह और होना बाकी
- इस तीर्थ पर प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का विशाल जिनालय बनकर लगभग तैयार हो चुका।
- त्रिकाल चौबीसी के लिए 24 जिनालय बनाए जाने हैं।
- विशाल भोजशाला तैयार है, जहां 150 लोग साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं।
- हेलीकाप्टर उतरने के लिए हेलीपेड बन चुका है।
- शानदार तालाब का निर्माण हो चुका है।
- इस तालाब के किनारे 25 संत कुटियां बनाई गई हैं। संतों के लिए यह कुटियां लकड़ी से तैयार की गई हैं।
- संतों के प्रवचन के लिए स्टेडियम की तर्ज पर ओपन सभागार बनाया गया है।
- सामाजिक आयोजन के लिए अतिथि गृह में 200 सीटर एयर कंडीशन सभागार बनाया गया है।
- पुराने संत आवास को धर्मशाला में बदल दिया गया है।
- भगवान के अभिषेक के लिए लगभग 15 लाख लीटर पानी का प्राकृतिक फिल्टर प्लाट बनाया गया है।
- क्षेत्र में उपयोग होने वाली सब्जीयहीं उगाई जाती हैं।
Published on:
10 Feb 2022 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
