रेलवे स्टेशन पर पिलर से गिरा ग्रेनाइट पत्थर, बाल-बाल बचा मासूम

मासूम प्लेटफार्म एक पर खेल रहा था तभी पिलर पर लगा ग्रेनाइट का बड़ा पत्थर भरभरा का मासूम के ठीक बगल में गिरा। जिससे मासूम बाल-बाल बच गया उसे मामूली चोट आई है। 

less than 1 minute read
Aug 27, 2016
railway station
ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के घटिया होना आज यहां हुई घटना में साबित हो गया। घटना प्लेटफॉर्म एक पर शुक्रवार को पिलर पर लगा ग्रेनाइट पत्थर गिरने से वहां खेल रहा मासूम बाल-बाल बच गया, लेकिन पत्थर के टुकड़े लगने से उसे मामूली चोट आई है।
मासूम अंश अपने परिवार के साथ उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से कुल्पाहर जा रहा था। टे्रन में देरी के कारण वह प्लेटफार्म एक पर खेल रहा था तभी पिलर पर लगा ग्रेनाइट का बड़ा पत्थर भरभरा का मासूम के ठीक बगल में गिरा। गनीमत यह रही कि जिस जगह पत्थर गिरा वहां से चंद सेकंड पहले बच्चा हटा था। फिर टूट कर उछले पत्थर के टुकड़ों से बच्चे को हल्की चोट आई। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़े। चबूतरे पर दूसरे तरफ बैठी मां का कलेजा मुंह को आ गया है। उसने तुरंत बच्चे को गोद में समेटा। हादसे से मासूम बुरी तरह सहम गया। करीब पौन घंटे तक मां के कंधे से लिपट कर सिसकियां भरता रहा। हादसा होने के स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात रेलवे का कोई भी वहां नहीं आया।

Published on:
27 Aug 2016 02:00 am
Also Read
View All

अगली खबर