15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर हादसा— निगमायुक्त की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

प्रभारी निगमायुक्त मुकुल गुप्ता को मनोज शर्मा ने बाड़े पर मारा थप्पड़  

2 min read
Google source verification
Gwalior Accident News Gwalior Nagar Nigam Accident News

Gwalior Accident News Gwalior Nagar Nigam Accident News

ग्वालियर. शहर के महाराज बाड़ा पर सुबह बड़ा हादसा हो गया. नगर निगम की फायर हाइड्रोलिक मशीन के क्षतिग्रस्त होने से नगरनिगम के तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुःखद दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. आमजन और कर्मचारियों के परिजनों ने नगरनिगम के अधिकारियों को इस हादसे का जिम्मेदार बताते हुए जाम लगा दिया है.

Independence Day 2021 छोटी सी गन से उड़ा दिए पाक के कई पैटन टैंक

इधर प्रदेश सरकारी की ओर से दुर्घटना में मृत नगर निगम के कर्मचारियों के परिवारों को साढ़े चार- चार लाख रुपए की सहायता घोषित की गई है. इसके साथ ही मृतक कर्मचारियों के परिजनों को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाने की भी बात कही गई है. दुर्घटना में घायल कर्मचारी को निःशुल्क इलाज के साथ ही 50 हज़ार की आर्थिक मदद दी जा रही है.

जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इस दुःखद घटना पर गहरा शोक जताया है। प्रभारी मंत्री सिलावट ने बताया कि इस दुर्घटना की बारीकी से जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दुर्घटना में नगर निगम के कर्मचारी कुलदीप, प्रदीप व विनोद की मृत्यु हुई है। नगर निगम के कर्मचारी मंजर आलम दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृत कर्मचारियों के गुस्साए परिजन बॉडी लेकर निकले और जाम लगा दिया. अस्पताल के चारों ओर का रास्ता जाम के कारण बंद हो चुका है.

Independence Day 2021 छीनकर लाए इस टैंक का रखा पाकिस्तानी नाम, पत्थर फेंकते हैं लोग

मृतकों के परिजन बॉडी लेकर महाराज बाड़े की ओर रवाना हो गए. परिजनों का कहना है कि बाड़े पर ही शव रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. निगम के सभी कर्मचारी भी महाराज वाडा आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी फायर अधिकारी उमंग प्रधान को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार फायर ऑफिसर उमंग प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है. इधर नगरनिगम के प्रभारी निगमायुक्त मुकुल गुप्ता को एक युवक मनोज शर्मा ने चांटा मार दिया.