6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिघरा में घटते पानी ने बढ़ाई अफसरों की चिंता, अब इस तरह मिलेगा शहरवासियों को पानी

पेहसारी से अप्रेल में दिया जाएगा 250 एमसीएफटी पानी

2 min read
Google source verification
तिघरा में घटते पानी ने बढ़ाई अफसरों की चिंता, अब इस तरह मिलेगा शहरवासियों को पानी

तिघरा में घटते पानी ने बढ़ाई अफसरों की चिंता, अब इस तरह मिलेगा शहरवासियों को पानी

ग्वालियर। तिघरा में पानी का स्तर लगातार घटता जा रहा है, यदि अब भी ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही दो दिन छोडकऱ शहर में पानी की सप्लाई करनी होगी। यह बात सोमवार को जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में पीएचई अधिकारियों से कही। जलसंसाधन विभाग के ऑफिस में बैठक के दौरान दोनों अधिकरियों के बीच सहमति बनी कि यदि शहर में होने जलसंकट से शहरवासियों को बचाना है तो अभी से तिघरा व पेयजल सप्लाई के पानी में कटौती करनी होगी। इसके लिए डायरेक्ट सप्लाई को कम किया जाए, जहां बोरवेल का पानी है वह टंकी का पानी नहीं दिया जाए, जिन क्षेत्रों में पानी की बर्बादी हंै वहां उसे रोका जाए और पानी का प्रॉपर मैनेजमेंट किया जाए। इसके साथ ही दो दिन छोडकऱ पानी देने की भी प्लानिंग की तैयार रखी जाए।

जलसंसाधन विभाग ने निगम के पीएचई अमले से कहा कि पहेसारी से अब 500 की जगह 250 एमसीएफटी पानी अप्रेल में ही दिया जा सकता है, इसलिए अभी से सख्त कदम उठाए जाए। बैठक में जलसंसाधन अधीक्षण यंत्री आरके चतुर्वेदी, एसडीओ यादव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, हेमंत शर्मा, महेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
-प्लांट से होने वाली डायरेक्ट सप्लाई को कम किया जाए।
-जहां पानी अधिक है वहां पानी अधिक से अधिक कम किया जाए।
-नाकाचंद्रबदनी, गोलपहाडिय़ा, शिंदे की छावनी, नूरगंज, बहोड़ापुर,रामदास घाटी, जीवाजीगंज सहित जहां पानी की बर्बादी होती हैं उस स्थान पर बर्बादी को रोका जाए।
-पानी का प्रॉपर रूप से मैनेजमेंट बनाकर ही सप्लाई की जाए।
-अभी एक दिन छोडकऱ भले ही पानी दे रहे हैं, लेकिन कई स्थानों पर पानी दो दिन पानी मिल रहा है उसे रोका जाए।
-पानी सप्लाई के लिए लगे सभी बॉल को प्रोपर बंद करें।
-जहां बोरिंग व टंकी से सप्लाई हो रही है यहां पर दोनों में से किसी एक ही सप्लाई कराई जाए।

आगे क्या.......
नगर निगम के पीएचई विभाग के अधिकारी दो दिन पेयजल सप्लाई की बर्बादी रोकने, पानी सप्लाई का प्रॉपर मैनजमेंट, सभी बॉल को प्रोपर बंद चालू करने का प्लान और यदि पानी का संकट बनता है उसके लिए आगे की प्लानिंग निगम आयुक्त को दो दिन बाद प्लान देंगे। इसके बाद आगे का निर्णय तय किया जाएगा।

पेहसारी से अप्रेल में मिलेगा पानी
जलसंसाधान के अधिकारियों ने पीएचई अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि तिघरा में जो पानी है वह काफी कम है हम 7.50 एमसीएफटी से अधिक पानी नहीं दे सकते। इसके लिए मंगलवार को लिखित में पत्र भी भेज दिया जाएगा। इसलिए अभी जो पानी है उसमें भी कटौती करें और पेहसारी से भी पानी छोडऩे में परेशानी होगी, इसलिए अप्रेल में 250 एमसीएफटी ही पानी दिया जाएगा। ऐसे में अभी से ही तैयारी करें की शहर में दो दिन छोडकऱ पेयजल की सप्लाई की जाए।