
खेलों के माध्यम से दिया बच्चों ने जागरुकता का संदेश
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर (एलएनआईपीई) के जिम्नेजियम हॉल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्पोट्र्स की ड्रेस पहनकर हैरत अंगेज प्रस्तुतियां दी तो अभिभावक और दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए। खेलों के माध्यम से बच्चों ने जागरुकता का संदेश भी दिया। आयोजन था ग्वालियर ग्लोरी स्कूल हरिशंकर पुरम" के "स्पोर्ट सागा- जोश अनलिमिटेड स्पोट्र्स मीट" कार्यक्रम का।
ग्वालियर ग्लोरी स्कूल हरिशंकरपुरम के स्पोट्र्स इवेंट स्पोट्र्स सागा का उद्घाटन एलएनआईपीई के प्रभारी कुलपति प्रो. जीडी घई के मुख्य आतिथ्य और प्रभारी रजिस्टार अमित यादव की अध्यक्षता में हुआ। विशेष रूप से विद्यालय के डायरेक्टर्स गोपी मंधान, विजय वाधवानी, अनीता वाधवानी, रीना मंधान, जतिन मंधान और एकेडमिक कोऑर्डिनेटर्स कीर्ति फालके व पूजा दुसेजा उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं खेलों की विरासत को दर्शाने वाली मशाल रिले के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि ने प्रो. घई नन्हें खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन एवं उनकी साहसिक, आश्चर्यजनक और रोमांचक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा, स्कूल में छोटे बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रशिक्षित करना बहुत ही चुनौती पूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास है। बच्चों को जिस खेल में रुचि हो उसमें ही उन्हें भाग लेना चाहिए और यदि बच्चा किसी दूसरे स्पोट्र्स में जाना चाहे तो स्कूल में उसे अवसर देना चाहिए। क्योंकि खेल के क्षेत्र में बचपन से ही मजबूत आधार बनता है और जो भविष्य में एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभर सकता है। इस तरह के स्पोट्र्स इवेंट आयोजित करना, ज्यादा से ज्यादा बच्चों की प्रतिभागिता, सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन आकर्षक परिधान और वेशभूषा, संगीत एवं बच्चों के साथ सभी शिक्षकों की सहभागिता बहुत ही सराहनीय कार्य है।
"स्पोट्र्स मीट"में साहसी स्केटर्स, लचीले जिम्नास्ट और बुद्धिमान शतरंज खिलाडिय़ों ने अविश्वसनीय प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। रिले रेस, ड्रिबलिंग रेस, रस्सी रेस, सैक रेस में ट्रैक पर दौड़ते छोटे-छोटे धावकों ने अपनी ऊर्जा के प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। कबड्डी और फुटबॉल में खिलाडिय़ों ने एकता, टीम स्पिरिट, खेल भावना उत्पन्न कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाया। योग हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका संदेश विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी।
Published on:
03 Feb 2024 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
