9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Airport Terminal Inaugurated: ग्वालियर ने रचा इतिहास, जबलपुर समेत देश भर को पीएम मोदी ने दी 16 एयरपोर्ट की सौगात

Jabalpur Gwalior Airport Terminal inaugurated: पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में 10 मार्च को 16 एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण किया गया। इसमें ग्वालियर (Gwalior News) और जबलपुर (Jabalpur News) के टर्मिनल समेत देश भर के 16 टर्मिनल शामिल हैं...आपके बड़े काम की है ये खबर...

2 min read
Google source verification
jabalpur_gwalior_2_new_airport_terminal_pm_narendra_modi_inaugurated_on_10_march_virtually_including_all_12_new_in_india.jpg

Jabalpur Gwalior Airport Terminal inaugurated: रविवार 10 मार्च को मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर सहित देश के 12 एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू किए गए। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इन नए टर्मिनल की शुरुआत की। इसके साथ ही तीन नए एयरपोर्ट की नींव भी रखी गई। बता दें कि अयोध्या के 20 माह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ग्वालियर का ये नया एयरपोर्ट टर्मिनल केवल साढ़े 16 महीने में बनकर तैयार हुआ है।

सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगभग 500 करोड़ की लागत से बने ग्वालियर एयरपोर्ट सहित करीब 9 हजार 811 करोड़ रुपए लागत की एयरपोर्ट परियोजनाओं का शुभारंभ कर दिया है।

ग्वालियर के नए एयरपोर्ट की खासियत है कि ये भारत के सिविल एविएशन (civil aviation of india) के 75 वर्ष के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला टर्मिनल है। 16 अक्टूबर 2022 को देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका इनोग्रेशन किया। 16 एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 16 से 18 हजार करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए।

ग्वालियर का एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसमें इतिहास भी है और संस्कृति भी। ग्वालियर की कला की झलक इस एयरपोर्ट पर नजर आती है।

बता दें कि ग्वालियर एयरपोर्ट नए टर्मिनल की इनोग्रेशन सेरेमनी में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्वालियर जिला अदालत के नए भवन और एमआईटीएस के नए प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया गया।

- उत्तर प्रदेश में 7 - श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, आजमगढ़, लखनऊ और वाराणसी में एक-एक विमानतल का शिलान्यास किया गया।

- मध्य प्रदेश में 2- मध्य प्रदेश में दो विमानतल ग्वालियर और जबलपुर का लोकार्पण।

- महाराष्ट्र में 2- महाराष्ट्र में दो विमानतल पुणे एवं कोल्हापुर का लोकार्पण।

- पंजाब में 1 - पंजाब में एक विमानतल आदमपुर का लोकार्पण।

- कर्नाटक में 2- कर्नाटक में दो विमानतल हुबली एवं बेलगावी नींव रखी।

- आंध्र प्रदेश में 1- आंध्र प्रदेश में एक विमानतल कडप्पा की नींव रखी।

- दिल्ली में सबसे बड़ा टर्मिनल- दिल्ली में विश्व के दूसरे सबसे बड़े विमानतल का लोकार्पण किया गया।

ये भी पढ़ें : CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में 16 मार्च से भर सकेंगे फॉर्म, जाने कैसे मिलेगा एडमिशन
ये भी पढ़ें :UGC Scheme: बीयू के स्टूडेंट कबाड़ से करेंगे कमाई, जानें क्या है यूजीसी की अर्न विद लर्न स्कीम