16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली आज : सात समंदर पार भी ग्वालियर की शुभ दिवाली, विदेशों में रह रहे शहर के लोगों की शानदार तैयारी

दीपावली आज : सात समंदर पार भी ग्वालियर की शुभ दिवाली, विदेशों में रह रहे शहर के लोगों की शानदार तैयारी

4 min read
Google source verification
gwalior ki diwali celebration

दीपावली आज : सात समंदर पार भी ग्वालियर की शुभ दिवाली, विदेशों में रह रहे शहर के लोगों की शानदार तैयारी

ग्वालियर। पुरानी कहावत है कि जैसा देश वैसा भेष। यानि जिस देश या जिस जगह आप रह रहे हैं, वहीं ही संस्कृति में अपने आपको ढाल लेना। लेकिन विदेश में रहने वाले ग्वालियराइट्स अपनी सभ्यता, परम्परा और संस्कृति को दिलों में जिंदा रखे हुए हैं। वह किसी भी ओकेजन को मिस नहीं करते। भले ही वह सात समंदर पार हैं, लेकिन हर त्योहार को अपने पारम्परिक अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। इस बार दिवाली भी उन्होंने अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करने का प्लान किया है। इस दिवाली पर वे दीप जलाएंगे, पटाखे चलाएंगे और घर को डेकोरेट कर ग्वालियर में रह रही अपनी फैमिली से बात कर आशीर्वाद लेंगे। इसकी उन्होंने खास तैयारी कर रखी है।

बेल्जियम में 40 फैमिलीज साथ मनाती हैं दिवाली
ग्वालियर बेल्जियम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल अग्रवाल ने एक इंडियंस ग्रुप बनाया है, जिसमें 40 भारतीय फैमिलीज हैं। वह बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से हम एक साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। यही एक ऐसा ओकेजन है, जब हम लोग साथ मिल पाते हैं। हम इंडियन स्टोर से दिवाली के लिए पूजा की सामग्री खरीदते हैं और साथ सेलिब्रेट करते हैं। लक्ष्मी-गणेश के पूजन के बाद फुलझड़ी चलाते हैं। फिर सभी मिलकर गेम्स खेलते हैं। स्वीट डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं और साथ ही खाना खाते हैं। राहुल और उनकी वाइफ मेघा अग्रवाल मुरार के रहने वाले हैं, जो पांच साल से बेल्जियम में हैं।

हेल्पलाइन नंबर





























फायर ब्रिगेड-101, 2342101
एम्बुलेंस-108
जेएएच हॉस्पिटल-102, 2403205
आइसीयू-2432717
सिविल हॉस्पिटल-2350892
पुलिस कंट्रोल रूम-100, 2445222

मार्केट में डिफरेंट टाइप के दीपक आए हैं, जो हर एक की खास पसंद बने हुए हैं। ये दीपक आज घरों की रौनक को और अधिक बढ़ाएंगे। मिट्टी के अट्रैक्टिव दीपक के साथ ग्वालियराइट्स फ्लोटिंग दीये को भी प्रिफर कर रहे हैं। इसी प्रकार मार्केट में रंगोली की भी डिमांड काफी अधिक देखी जा रही है।

HAPPY DIWALI 2018: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें शुभ मुहुर्त में पूजन, यहां रहे सभी शुभ मुहुर्त

सेफ दिवाली से बटोरें खुशियां
प्रकाश का पर्व है दिवाली। यह उल्लास, उमंग और खुशी का त्योहार है। खासकर बच्चे इस त्योहार को लेकर अति उत्साहित रहते हैं। पटाखे फ ोड़ते हैं, लेकिन थोड़ी सी असावधानी या लापरवाही हमें परेशानी में डाल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वयं एवं बच्चों के प्रति संजीदा रहें। सेफ दिवाली मनाकर हम ढेर सारी खुशियां बटोर सकते हैं।
ठ्ठ खुली जगह में ही पटाखें जलाएं। नाइलॉन या सिंथेटिक कपड़ों की जगह कॉटन के कपड़े पहनें। साथ में जूते भी पहनें।

दुबई में इस बार लगेगा मीना बाजार
दुबई में पिछले 11 साल से शेटल्ड अनिल शर्मा का परफ्यूम का बिजनेस हैं, जो दुबई और उसके बाहर भी सेल होता है। अनिल शुरू से ही दिवाली अपने घर दुबई में मना रहे हैं। अनिल शर्मा सिटी सेंटर सरस्वती नगर के रहने वाले हैं। अनिल बताते हैं कि दुबई में काफी संख्या में इंडियंस हैं, जिस कारण यहां दीये, पटाखे आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि अब वहां की गवर्नमेंट ने मीना बाजार तैयार किया है, जहां सभी इंडियंस एक साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे और एक दूसरे से मिलेंगे। अनिल बताते हैं कि हमारा परिवार पहले पूजन करेगा। इसके बाद घर पर हम पटाखे चलाएंगे और फिर सभी से मिलने के लिए मीना बाजार जाएंगे।

अमेरिका में हमारे घर दो दिन का सेलिब्रेशन
बिजनेसमैन अमृता गुप्ता अमेरिका में पिछले पांच साल से रह रही हैं। उनकी कंपनी में लगभग 60 एम्प्लॉई हैं। उनका बहुत ही बिजी शेड्यूल रहता है, लेकिन अपने त्योहारों का वह खास ध्यान रखती हैं। उन्हें उसी पारम्परिक तरीके से मनाती हैं। उनके हसबैंड एक प्राइवेट कंपनी में हैं, जहां काफी भारतीय रहते हैं। इस बार दिवाली पर घर का डेकोरेशन पूरा हो चुका है। दो दिन पहले से लोग भी मिलने आने लगे हैं। अमृता बताती हैं कि इस दिन हम दीया जलाकर लक्ष्मी-गणेश का पूजन करेंगे और इंडिया की तरह ही अपने एम्पलॉई गिफ्ट दूंगी, जो यहां के लोगों के लिए नया कॉन्सेप्ट है।

हमसे शेयर करें सेलिब्रेशन, डेकोरेशन के फोटो
दिवाली उत्सव और उल्लास का दिन है। आज सभी सेलिब्रेट करेंगे। घर को डेकोरेट कर पूजन होगा। अपनों को विशेज दी जाएंगी। आप अपने सेलिब्रेशन का फोटो अपने नाम के साथ वॉट्सअप नंबर 9713343278 पर शेयर करें। हम आपकी खुशियों को पत्रिका और PATRIKA.COM पर स्थान देकर आपकी खुशी को और बढ़ाएंगे। आप दीपक, होम डेकोरेशन और पूजन के साथ फोटो शेयर कर सकते हैं।