scriptCollector Guide Line गृह प्रवेश पर महंगाई का साया, गाइड लाइन बढऩे से छह महीने में लोगों की जेब से निकलेंगे 100 करोड़ | gwalior land | Patrika News
ग्वालियर

Collector Guide Line गृह प्रवेश पर महंगाई का साया, गाइड लाइन बढऩे से छह महीने में लोगों की जेब से निकलेंगे 100 करोड़

पंजीयन विभाग ने गाइड लाइन बढ़ाने के लिए कॉलोनी व गांव किए चिह्नित इस हफ्ते उप मूल्यांकन समिति की बैठक के लिए मांगा समय, अक्टूबर में बढ़ेगी गाइड लाइन सरकार का महंगाई का झटका प्रदेश सरकार अभी तक डीजल व पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाकर अपना खजाना भरती थी। इस टैक्स बढोतरी का सीधा असर आम […]

ग्वालियरSep 18, 2024 / 11:21 am

Balbir Rawat

कलेक्टर गाइड लाइन साल में दो बार बढ़ाई जा रही है। इस बार जो बढ़ोतरी हो रही है, दशहरा व दीपावली के बीच संभावित है। त्योहार पर जो लोग गृह प्रवेश करते हैं, उनकी जेब पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। नए वित्त वर्ष तक की स्थिति देखी जाए तो छह महीने में लोगों को जेब से 100 करोड़ रुपए निकलकर सरकारी खजाने में पहुंचेंगे।

कलेक्टर गाइड लाइन साल में दो बार बढ़ाई जा रही है। इस बार जो बढ़ोतरी हो रही है, दशहरा व दीपावली के बीच संभावित है। त्योहार पर जो लोग गृह प्रवेश करते हैं, उनकी जेब पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। नए वित्त वर्ष तक की स्थिति देखी जाए तो छह महीने में लोगों को जेब से 100 करोड़ रुपए निकलकर सरकारी खजाने में पहुंचेंगे।

पंजीयन विभाग ने गाइड लाइन बढ़ाने के लिए कॉलोनी व गांव किए चिह्नित

इस हफ्ते उप मूल्यांकन समिति की बैठक के लिए मांगा समय, अक्टूबर में बढ़ेगी गाइड लाइन

सरकार का महंगाई का झटका

प्रदेश सरकार अभी तक डीजल व पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाकर अपना खजाना भरती थी। इस टैक्स बढोतरी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता था और लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता था, लेकिन सरकार ने अपना तरीका बदला है। कलेक्टर गाइड लाइन साल में दो बार बढ़ाई जा रही है। इस बार जो बढ़ोतरी हो रही है, दशहरा व दीपावली के बीच संभावित है। त्योहार पर जो लोग गृह प्रवेश करते हैं, उनकी जेब पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। नए वित्त वर्ष तक की स्थिति देखी जाए तो छह महीने में लोगों को जेब से 100 करोड़ रुपए निकलकर सरकारी खजाने में पहुंचेंगे।https://www.patrika.com/gwalior-news/new-collector-guide-line-locations-where-95-registration-has-been-done-will-be-merged-guide-line-may-increase-up-to-90-at-places-where-purchases-are-made-at-higher-prices-18993542
पंजीयन मुख्यालय से नई गाइड लाइन बढ़ाने के दिशा निर्देश आने के बाद उप मूल्यांकन समिति ने तेजी से काम शुरू किया है। मंगलवार को उन लोकेशन की छटनी की, जहां पर गाइड लाइन कम है और संपत्ति महंगी बिक रही है। दो दिन के भीतर गाइड लाइन फाइनल कर उप मूल्यांकन समिति की पहली बैठक हो सकती है। इस बैठक में गाइड लाइन का प्रस्ताव आएगा। जिला मूल्यांकन समिति के पास गाइड लाइन अक्टूबर के पहले सप्ताह में पहुंच सकती है। इसके बाद केंद्रीय मूल्यांकन समिति को इसे भेज दिया जाएगा। वहीं प्रदेश के छोटे जिलों में गाइड लाइन तैयार होकर पहुंच भी चुकी है।

दीपावली पर होता है सबसे ज्यादा कारोबार

शहर में प्रोपर्टी का सबसे ज्यादा कारोबार दशहरा व दीपावली के बीच होता है। इसके बाद मार्च में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती है, लेकिन सरकार ने दहशरा व दीवापील से पहले गाइड लाइन बढ़ा दी है। अक्टूबर व नवंबर में होने वाली रजिस्ट्री पर ज्यादा खर्च करने होंगे।
– गाइड लाइन में बढ़ोतरी का दो गुने का प्रस्ताव आ सकता है, क्योंकि भोपाल से जो डेटा भेजा गया है, उसमें अधिक दामों पर रजिस्ट्री हुई है।

2025-26 की गाइड लाइन बनाने का काम फरवरी में शुरू हो जाएगा। छह महीने बाद फिर से गाइड लाइन झटका देगी।

इन क्षेत्रों को किया चिह्नित जहां गाइड लाइन है कम

लक्ष्मणगढ़, बरेठा, डांगगुठीना, वीरमपुरा, करगंवा, उदयपुर, बेरजा रोड पर, चितोरा रोड पर, बिल्हेटी रोड पर, गोवई रोड पर, राई, रतवाई, बिजौली रोड पर, गिरगांव, विजकपुर, सूरो, भटपुरा ब्राह्मण, भदरौली, सेथरी पर गाइड लाइन बढ़ाने का प्रस्ताव है।
-पुराना पटरी रोड, फोरलेन वायपास, गणेशपुरा, खेरिया मोदी, मोहनपुर से बाहर रोड पर, शताब्दीपुरम ए से जेड ब्लॉक तक।

– इन लोकेशनों को बढ़ोतरी के लिए चिह्नित किया गया है। यहां जमीन महंगी बिक रही है, लेकिन गाइड लाइन कम है। यहां पर बढ़ोतरी होने पर स्टांप ड्यूटी से राजस्व मिलेगा।

इन लोकेशन को डिलीट करने की तैयारी

महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र, सांई कॉलोनी महाराजपुरा, गुप्ता फैक्ट्री, बिरला हाउस, जुगराज बाबा की बस्ती, झांसी लूप रोड, किचलू बंगला, सैनिक कॉलोनी, लक्ष्मी विहार बड़ागांव, शांति विहार, वृंदावन विहार, महालक्ष्मी नगर, मयूर विहार, सूर्य नगर, श्याम रॉयल की लोकेशन को डिलीट किया जाएगा। इन लोकेशनों को दूसरे मर्ज किया जाएगा।
– इन जगहों पर अधिकतर संपत्तियां बिक चुकी है, जिसकी वजह से रजिस्ट्री कम आती है।

Hindi News / Gwalior / Collector Guide Line गृह प्रवेश पर महंगाई का साया, गाइड लाइन बढऩे से छह महीने में लोगों की जेब से निकलेंगे 100 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो