28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gwalior News : शादी की चल रही थी तैयारी, बुआ से मिलने जा रहा था चार्टर्ड अकाउंटेंट, रास्ते में आ गई मौत

Gwalior News: 11 दिन बाद 23 जून को शादी की पहली सालगिरहा मनाने से पहले ही पत्नी की मांग सूनी, छोटे भाई की शादी की तैयारियों की खुशियों के बीच अब घर में पसरा मातम

2 min read
Google source verification
Gwalior Accident

मृतक CA रौनक अग्रवाल (30)



Gwalior News: बुआ से मिलने दिल्ली से इंदौर जा रहे ग्वालियर के चार्टड एकाउंटेंट (CA) रौनक अग्रवाल की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उनकी टैक्सी को सोयतकलां (आगर) हाइवे पर ट्रक ने कुचल दिया। हादसा 8 जून की दोपहर को हुआ। रौनक को जख्मी हालत में इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह रौनक की हालत बिगड़ गई उन्होंने दम तोड़ दिया।

अरगडे की गली (नयाबाजार) निवासी चाय कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे रौनक अग्रवाल (30) की सडक़ हादसे में मौत हो गई। रौनक दिल्ली की निजी कंपनी में सीए थे। उनकी बुआ सीमा गोयल इंदौर में रहती हैं। उनसे मिलने के लिए रौनक टैक्सी एचआर 55 एएल 3982 से दिल्ली से इंदौर के लिए निकले थे। टैक्सी उमेश निवासी बगराई कासगंज (UP ) चला रहा था। 8 जून की दोपहर 2.15 बजे सोयतकलां (आगर, मालवा) हाइवे क्रॉस करते वक्त उनकी कार में ट्रक पीबी 13 बीडी 7487 ने सामने से टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया ट्रक बजरी से भरा और तेज रफ्तार में था। उसकी टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। रौनक कार की पिछली सीट पर थे। हादसे में उनको गहरी चोटें आईं। चालक उमेश भी जख्मी हुआ।


मदद की बजाय लोगों ने लूटा सामान

गौरव अग्रवाल ने बताया चचेरे भाई रौनक का एक्सीडेंट हुआ तो थोड़ी देर में हाइवे के आसपास रहने वाले इकट्ठा हो गए। यहां कुछ लोगों ने मदद की बजाय इंसानियत को शर्मसार किया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे रौनक का मोबाइल फोन और लैपटॉप लूट कर भाग गए। पुलिस ने पहुंच कर रौनक और उमेश को सोयतकलां के सिविल अस्पताल में भर्ती कर घटना की सूचना परिजन को दी। तब परिजन सोयतकलां पहुंचे रौनक को एमवॉय अस्पताल (इंदौर) ले गए। वहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो निजी अस्पताल में शिफ्ट किया।

11 दिन बाद थी शादी की पहली सालगिरह


गौरव ने बताया पिछले साल 23 जून को रौनक की शादी हुई थी। 11 दिन बाद उनकी शादी की पहली साल गिरह थी। छोटे भाई मोहक की भी दो महीने बाद शादी होना है। परिजन ने इंदौर से शादी की शॉपिंग की प्लानिंग की थी। इसलिए मोहक भी मां के साथ इंदौर रवाना हुए थे। रौनक दिल्ली से इंदौर आ रहे थे। 8 जून को मोहक, मां के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन में थे। दर्दनाक हादसे ने पलभर में परिवार की खुशियां छीन लीं। बुधवार को रौनक की मौत से मातम पसर गया।

ये भी पढ़ें: Gwalior News: आधी रात में रोने की आवाज, दरवाजे खटखटा रही ‘स्त्री’, सीसीटीवी फुटेज में लाल चुनरी देख दहशत में लोग


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग