20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार बदलते ही अब दो महीने में बदलेगी स्टेशन की व्यवस्था,लोगों में खुशी की लहर

सरकार बदलते ही अब दो महीने में बदलेगी स्टेशन की व्यवस्था,लोगों में खुशी की लहर

2 min read
Google source verification
gwalior railway station

सरकार बदलते ही अब दो महीने में बदलेगी स्टेशन की व्यवस्था,लोगों में खुशी की लहर

ग्वालियर। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था भी दो महीने बाद बदल जाएगी, इसके लिए झांसी मंडल लगभग 22 लाख रुपए में एक माह का ठेका देने जा रहा है। व्यवस्था के तहत लगभग 112 सफाई कर्मचारी स्टेशन पर लगाए जाएंगे। नई सफाई व्यवस्था के लिए 5 अक्टूबर को टेंडर खोले गए थे। डेढ़ माह में पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी। फरवरी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन नये रूप में दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें : आवास योजना में मोदी और भाजपा को लगा बड़ा झटका,एमपी में भी दिखेगा असर

यह बात गुरुवार को निरीक्षण करने ग्वालियर आए झांसी मंडल के डीआरएम एके मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि सफाई रैंकिंक में ग्वालियर का 75 में से 73 वां स्थान आने के बाद सफाई पर ही विशेष फोकस है। गुरुवार को पत्रिका ने रेलवे को तीन महीने बाद भी नहीं मिला सफाई ठेकेदार, खबर प्रकाशित की थी, इसे संज्ञान में लेते हुए डीआरएम ने कहा कि सफाई व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए हमारा पूरा फोकस अब ग्वालियर पर ही रहेगा। इसके तहत ज्यादा कर्मचारी और अधिक संसाधन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पांच दिन बंद रहेंगे बैंक,इस तारीख को निपटा लें अपने जरूरी काम,ये है कारण

मार्च में शिफ्ट हो जाएगा माल गोदाम
ग्वालियर से रायरू माल गोदाम मार्च के आखिर तक पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएगा। इसके लिए इन दिनों काम में तेजी आई है। कुछ ब्लॉक लेकर भी माल गोदाम का काम पूरा किया जा रहा है। रायरू माल गोदाम शिफ्ट होने से व्यापारियों के साथ कर्मचारियों को भी काम करने में परेशानी नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : सवारियों से भरी बस पलटी,कई घायल,10 इस हाल में पहुंचे अस्पताल

अप्रैल में मिल सकती है टी-18
देश की हाई स्पीड ट्रेन टी-18 अभी भोपाल-दिल्ली रूट पर शायद नहीं मिल सकेगी, इसको लेकर डीआरएम ने कहा कि अप्रैल में इस ट्रेन को इस रूट पर चलाने की सहमति बन सकती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ट्रायल में आगरा-दिल्ली रूट पर टी-18 में लोगों ने कोच में पत्थर मार दिया, जिससे कोच में नुकसान हो गया है।