23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : थाने में पूरी रात बैठा रहा दूल्हा, जान बचाकर भागा दुल्हन का परिवार, देखें वीडियो

राजपूत बोर्डिंग के छात्रों ने शादी समारोह में मचाया उत्पात

3 min read
Google source verification
rajput boarding student beat bridegroom and many people

थाने में पूरी रात बैठा रहा दूल्हा, जान बचाकर भागा दुल्हन का परिवार

ग्वालियर। शादी में घुसकर राजपूत छात्रावास के लड़कों ने जो गुंडागर्दी की है उसे खफा बाल्मिक समाज मंगलवार सुबह सड़क पर उतर आया है। उन्होंने प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि छात्रावास गुंडागर्दी का सेंटर बन रहा है इसे तुरंत सील करो। उधर, सोमवार रात मराठा बोर्डिंग में बारात लेकर पहुंचे जयेश निवासी जनक गंज के पिता वीरेंद्र करोसिया ने बताया यह हमारी छात्रावास मैं रहने वालों से कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी 10-12 लड़कों ने शादी में घुसकर कहर बरपाया हम तो बड़े अरमान से बेटे की बारात लेकर गए थे। गुंडों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।

दोस्त को गोली मारी फिर थ्रीडी से कुचलकर मिट्टी में दबा दिया था शव

जान बचाकर भागना पड़ा
बताया गया है कि पूरी रात जख्मी हालात में दूल्हा व अन्य लोग आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में बैठे रहे। वहीं कुछ जख्मी बाराती अस्पताल में पड़े रहे और दुल्हन पक्ष के लोगों को जान बचाकर बोर्डिंग से भागना पड़ा।

रात में मौसा से बोला भाई, मैं कलंकित हो गया, सुबह इस हाल में मिली बॉडी

सुबह घर पर हुए फेरे
वीरेंद्र ने बताया कि जब उपद्रवी शादी में घुसे तब वरमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी। घरातील बराती बाकी रस्में पूरी करने की तैयारी में थे, तभी हमला हो गया कन्या पक्ष के लोग दुल्हन को किसी तरह पिछले दरवाजे से लेकर घर भागे। वहीं पूरी रात दोनों परिवार दहशत में रहे। उपद्रवियों ने विवाह स्थल को तोडफ़ोड़ कर बर्बाद कर दिया। उनके खौफ से टेंट हाउस संचालक भी टेंट खोल कर भाग गया। सुबह 9:00 बजे कन्या पक्ष के शिंदे की छावनी स्थित घर पर सामान्य तैयारियों में फेरे हुए।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में 22 अफसर इन स्कूलों पर रखेंगे नजर, बनाया यह प्लान

यह थी मांगे

मंगेतर के बातों से परेशान होकर लगाई थी फांसी, अब सामने आई यह सच्चाई

इन पर एफ आई आर
पुलिस ने वीरेंद्र करोसिया की शिकायत पर वीरू तोमर और अन्नू तोमर को हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों सहित करीब 15 अज्ञात लोगों पर छेडख़ानी लूट हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

यह दिलाया भरोसा
उधर प्रशासन ने पीडि़त पक्ष को भरोसा दिलाया है की शादी में घुसकर गुंडागर्दी करने वाले जितने भी आरोपी हैं उन सभी को तुरंत पकड़ा जाएगा। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है आरोपियों पर इनाम किया जाएगा।

रात में मौसा से बोला भाई, मैं कलंकित हो गया, सुबह इस हाल में मिली बॉडी

पंकज को किया पदस्थ
इंदरगंज थाने के तत्कालीन टीआई दीप सिंह सेंगर को 2 दिन पहले हटाया गया था। सोमवार रात शादी में घुसकर गुंडागर्दी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच में पदस्थ निरीक्षक पंकज त्यागी को इंदरगंज थाने में पदस्थ किया गया है।

डीजीपी ने दिए सख्ती से कार्रवाई के निर्देश
बीती रात डीजीपी वीके सिंह भी शहर में थे। शादी में हुई घटना का मामला सामने आने पर उन्होंने एडीजी राजा बाबू सिंह और एसपी नवनीत भसीन को आदेश दिए कि आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।