
थाने में पूरी रात बैठा रहा दूल्हा, जान बचाकर भागा दुल्हन का परिवार
ग्वालियर। शादी में घुसकर राजपूत छात्रावास के लड़कों ने जो गुंडागर्दी की है उसे खफा बाल्मिक समाज मंगलवार सुबह सड़क पर उतर आया है। उन्होंने प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि छात्रावास गुंडागर्दी का सेंटर बन रहा है इसे तुरंत सील करो। उधर, सोमवार रात मराठा बोर्डिंग में बारात लेकर पहुंचे जयेश निवासी जनक गंज के पिता वीरेंद्र करोसिया ने बताया यह हमारी छात्रावास मैं रहने वालों से कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी 10-12 लड़कों ने शादी में घुसकर कहर बरपाया हम तो बड़े अरमान से बेटे की बारात लेकर गए थे। गुंडों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।
जान बचाकर भागना पड़ा
बताया गया है कि पूरी रात जख्मी हालात में दूल्हा व अन्य लोग आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में बैठे रहे। वहीं कुछ जख्मी बाराती अस्पताल में पड़े रहे और दुल्हन पक्ष के लोगों को जान बचाकर बोर्डिंग से भागना पड़ा।
सुबह घर पर हुए फेरे
वीरेंद्र ने बताया कि जब उपद्रवी शादी में घुसे तब वरमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी। घरातील बराती बाकी रस्में पूरी करने की तैयारी में थे, तभी हमला हो गया कन्या पक्ष के लोग दुल्हन को किसी तरह पिछले दरवाजे से लेकर घर भागे। वहीं पूरी रात दोनों परिवार दहशत में रहे। उपद्रवियों ने विवाह स्थल को तोडफ़ोड़ कर बर्बाद कर दिया। उनके खौफ से टेंट हाउस संचालक भी टेंट खोल कर भाग गया। सुबह 9:00 बजे कन्या पक्ष के शिंदे की छावनी स्थित घर पर सामान्य तैयारियों में फेरे हुए।
यह थी मांगे
इन पर एफ आई आर
पुलिस ने वीरेंद्र करोसिया की शिकायत पर वीरू तोमर और अन्नू तोमर को हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों सहित करीब 15 अज्ञात लोगों पर छेडख़ानी लूट हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
यह दिलाया भरोसा
उधर प्रशासन ने पीडि़त पक्ष को भरोसा दिलाया है की शादी में घुसकर गुंडागर्दी करने वाले जितने भी आरोपी हैं उन सभी को तुरंत पकड़ा जाएगा। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है आरोपियों पर इनाम किया जाएगा।
पंकज को किया पदस्थ
इंदरगंज थाने के तत्कालीन टीआई दीप सिंह सेंगर को 2 दिन पहले हटाया गया था। सोमवार रात शादी में घुसकर गुंडागर्दी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच में पदस्थ निरीक्षक पंकज त्यागी को इंदरगंज थाने में पदस्थ किया गया है।
डीजीपी ने दिए सख्ती से कार्रवाई के निर्देश
बीती रात डीजीपी वीके सिंह भी शहर में थे। शादी में हुई घटना का मामला सामने आने पर उन्होंने एडीजी राजा बाबू सिंह और एसपी नवनीत भसीन को आदेश दिए कि आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
Updated on:
04 Feb 2020 07:45 pm
Published on:
04 Feb 2020 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
