21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp Election result 2018: पहली बार चुनाव लड़े प्रवीण पाठक ने कुशवाह को जीत पटखनी, सबसे क्लोज जीत की दर्ज

Mp Election result 2018: पहली बार चुनाव लड़े प्रवीण पाठक ने कुशवाह को दी पटखनी, सबसे क्लोज जीत की दर्ज

3 min read
Google source verification
Gwalior south Madhya Pradesh mp election results 2018

Mp Election result 2018: पहली बार चुनाव लड़े प्रवीण पाठक ने कुशवाह को जीत पटखनी, सबसे क्लोज जीत की दर्ज

"मैं वचन देता हूं... मुझमें लोगों ने जो विश्वास जताया है उसे टूटने नहीं दूंगा, मेरा पहला प्रयास क्षेत्र की पानी की समस्या का निराकरण कराना होगा। "

प्रवीण पाठक , ग्वालियर दक्षिण ( चर्चित सीट पर देर रात हुआ फैसला )

जीत का मंत्र

पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता द्वारा भाजपा से बगावत कर निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल करने से चर्चा में आई ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह का चौथी बार विजय हासिल करने का सपना कांग्रेस के प्रवीण पाठक ने चकनाचूर कर दिया।आखिरी राउंड में पाठक ने नारायण को 121 मतों से शिकस्त देकर उनका किला ढहा दिया।

ग्वालियर दक्षिण में पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आने के साथ ही नारायण सिंह ने 1260 की बढ़त ले ली थी। द्वितीय चक्र में यह बढ़त 4082 तक पहुंच गई थी। जैसे-जैसे बढ़त बढ़ रही थी नारायण सिंह के समर्थक खुश हो रहे थे और कह रहे थे उनकी बढ़त आखिर तक ऐसे ही बढ़ेगी। तीसरे राउंड में कांग्रेस के प्रवीण पाठक लीड को 18 वोट कम कर सके। चौथे राउंड में लीड में 859 वोटो की और बढ़ोतरी हुई। नारायण सिंह की यह बढ़त लगातार 20 वें राउंड तक जारी रही। आखरी राउंड में प्रवीण पाठक 121 वोट से जीत गए। प्रवीण पाठक मतगणना स्थल पर सुबह से ही मौजूद रहे। वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे थे। अंतिम राउंड में जैसे ही नारायण सिंह हारे वैसे ही वहां मौजूद कांग्रेस जन खुशी से झूम उठे। यह माना जा रहा है कि समीक्षा गुप्ता का मैदान में आना कांग्रेस के लिए विजय का मार्ग प्रशस्त करने वाला रहा।

युवाओं ने संभाला मोर्चा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के मैदान में आने के बाद उनकी कोर टीम में युवा नेता शामिल रहे। पाठक के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो सभाएं लेकर कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बनाया वहीं फिल्म अभिनेत्री नगमा ने भी उनके समर्थन में सभा लेकर स्थिति को मजबूत किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा से पहले ही रोड शो एवं सभा कर माहौल बना चुके थे।

"इस पर काम हो तो बात बने"

जनता ने बनाया था बदलाव का मन
जनता ने बदलाव का मन बना लिया था और चुनाव में चुप रहकर उसने ये बदलाव दिखा दिया। चेंजमेकर अभियान से जुडकऱ राजनीति को नजदीक से जानने का मौका मिला है।
विश्वजीत रतौनिया, ग्वालियर विधानसभा

सरकार को एट्रोसिटी मुद्दा खत्म करना था
सरकार कोई भी बने पर उसे एट्रोसिटी एक्ट का मुद्दा खत्म करने के बारे में सोचना चाहिए। मुझे लगता है इसी मुद्दे ने इस बार के चुनाव में काम किया है।
राहुल सिंह राय, ग्वालियर विधानसभा


क्षेत्र में बनवाएंगे कम्युनिटी हॉल
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की पेयजल की समस्या का निराकरण कराना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर दक्षिण क्षेत्र में सभी समाजों के लिए कम्युनिटी हॉल बनवाए जाने की योजना भी वे बनाएंगे और यह कार्य मूर्त रूप लें इसके लिए प्रयास करेंगे। पाठक ने कहा ग्वालियर दक्षिण क्षेत्र को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त क्षेत्र बनाए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 साल में क्षेत्र की पानी की समस्या का निराकरण तक नहीं हो पाया है। आज भी यह क्षेत्र मूल भूत समस्याओं से जूझ रहा है। कांग्र्रेस क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण ही नहीं कराएगी बल्कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए योजना बनाकर उस पर अमल भी किया जाएगा।

हार के कारण दूर नहीं हो सकी नाराजगी
लगातार तीन बार से विधायक एवं मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह के लिए पूर्व महापौर का बागी होकर चुनाव लडऩा भारी पड़ गया। वे पार्टी के असंतुष्ट लोगों के वोट पाने में सफल रही। वहीं उन्होंने कांग्रेस से असंतुुष्ट नेताओं के भी खासे वोट लिए। इस बार नारायण सिंह के बोल कार्यकर्ताओं को पच नहीं रहे थे, ये सभी कारण नारायण की हार का कारण बनें। नारायण सिंह और उनके समर्थक शुरुआत से ही यह मानकर चल रहे थे उनकी जीत तो एकतरफा है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक दावेदारों की भीतरघात से ही जूझते रहे। उनके साथ अगर कांग्रेस के नेताओं की मेहनत और लग जाती तो जो संघर्ष उन्हें करना पड़ा वह नहीं करना पड़ता।

भावनाओं का सम्मान करता हूं
क्षेत्र के लोगों ने मुझ पर लगातार विश्वास किया और उस विश्वास को मैंने कायम रखा। लोगों ने जो भावनाएं व्यक्त की है, उसका मैं सम्मान करता हूं। मैं हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने सभी के प्रति आभार भी जताया
नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा

प्रवीण को आशीर्वाद देते नारायण सिंह।