19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपम राजन बोले-ग्वालियर को मतदान में प्रदेश में नंबर वन बनाए, अब ऐसे डाले जाएंगे वोट

महाराज बाड़े पर हुआ मतदाता जागरूकता अभिनव का आयोजन

2 min read
Google source verification
अनुपम राजन बोले-ग्वालियर को मतदान में प्रदेश में नंबर वन बनाए, अब ऐसे डाले जाएंगे वोट

अनुपम राजन बोले-ग्वालियर को मतदान में प्रदेश में नंबर वन बनाए, अब ऐसे डाले जाएंगे वोट

ग्वालियर। लोकतंत्र की मजबूती के उद्देश्य को लेकर रविवार शाम को महाराज बाड़ा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन की मौजूदगी में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत हुए इस कार्यक्रम में युवा, महिला, श्रमिक, कृषक व शहर की पॉश कॉलोनी निवासी, दिव्यांग व किन्नर मतदाताओं से संवाद हुआ। साथ ही बुजुर्ग चौपाल का आयोजन और दिव्यांगों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों की प्रस्तुति दी गई। राजन ने संवाद के दौरान सभी मतदाताओं के सुझाव सुने और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी से अपील की कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर ग्वालियर जिले को पूरे प्रदेश में नंबर वन बनाएं।

राजन ने संवाद के दौरान आचार संहिता के पालन के संबंध में आए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप तैयार कराया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत कर सकता है। सी-विजिल पर प्राप्त शिकायत का 100 मिनट के भीतर निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही ऑनलाइन वोटिंग से संबंधित सुझाव के जवाब में कहा कि इस पर विचार चल रहा है, पर ऑनलाइन व्यवस्था को लागू करने में तमाम चुनौतियां हैं। इस मौके पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंबल सुशांत सक्सेना, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित अन्य अधिकारी और शहरवासी मौजूद रहे।

80 वर्ष के बुजुर्ग को घर पर वोट डालने का विकल्प
80 साल से अधिक बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने का विकल्प मुहैया कराने का निर्णय निर्वाचन आयोग ने लिया है। मतदान केन्द्र पर महिला व पुरूषों की अलग-अलग लाइन लगेंगी और एक पुरूष मतदाता के बाद दो महिला मतदाताओं को वोट डालने का अवसर दिया जाएगा। इसी तरह बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता को बगैर लाइन में लगे वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

शुद्ध मतदाता सूची तैयार
संभाग आयुक्त ने कहा कि जिले में इस बार शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में बहुत मेहनत की है और यह प्रयास किए हैं कि लोगों को मतदान के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े। संगठित क्षेत्र के श्रमिक को सवैतनिक अवकाश के साथ वोट डालने की सुविधा मिलेगी।

वोट डालने से चूका मतदाता पांच साल पछताता है
बिलौआ से आए कृषक प्राण सिंह माथुर ने बड़े ही रोचक अंदाज में मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि अषाढ़ का चूका किसान साल भर पछताता है, पर विधानसभा चुनाव में वोट डालने से जो मतदाता चूक जाता है उसे पांच साल तक पछताना पड़ता है। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि हजारों, लाखों लोगों की कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी मिली और वोट डालने का अधिकार हासिल हुआ है।