हालांकि इसकी कीमत कम से कम एक लाख रुपए होती है और बड़े परिवार की महिलाएं ही इसे खरीद पाती हैं। वैसे चंबल अंचल में जिस घर में बंदूक होती है, वहां की महिलाएं हालात में बंदूक चला लेती हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि डकैत आए, महिलाओं ने केवल फायर कर दिया, तो वे भाग गए।