
Honour killing in MP: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी जवान बेटी को मोहब्बत करने की सजा मौत के रूप में दे दी। पिता ने अपने ही हाथों से बेटी का गला घोंट दिया और फिर खुद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
हैरान कर देने वाली घटना शहर के गिरवाई थाना इलाके के वीरपुर की है। वीरपुर में रहने वाले राधाकृष्ण प्रजापति की बेटी करीब 6 महीने पहले अपने प्रेमी नरेन्द्र जाटव के साथ घर से भाग गई थी। बेटी की गुमशुदगी परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने दो दिन पहले नरेन्द्र व युवती को उदयपुर से पकड़ा था। पुलिस ने युवती को उसके परिजन के हवाले कर दिया था।
बेटी के घर से भागने से पिता राधाकृष्ण प्रजापति काफी गुस्से में था। जब बेटी वापस घर आई तो पिता और बेटी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान राधाकृष्ण ने अपने ही हाथों से अपनी जवान बेटी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बेटी की हत्या करने के बाद राधाकृष्ण खुद पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
Published on:
16 Aug 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
