
नोटिस के बाद भी अवैध पार्किंग से आजाद नहीं हो सका हॉस्पिटल रोड
ग्वालियर. हॉस्पिटल रोड अवैध पार्किंग से आजाद नहीं हो सका है। इस रोड पर संचालित निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को पार्किंग की व्यवस्था किए जाने संबंधी स्वास्थ्य विभाग के नोटिस का संचालकों पर रत्तीभर असर नहीं हुआ है। नोटिस की मियाद निकले समय हो चुका है लेकिन पार्किंग का इंतजाम अब तक नहीं हो सका है। अस्पतालों के वाहन रोड घेरकर अब भी खड़े हो रहे हैं।
हॉस्पिटल रोड पर कई निजी अस्पताल व क्लीनिक हैं। इनमें कुछ अस्पतालों के पास पार्किंग के लिए तलघरों की व्यवस्था है पर इनका इस्तेमाल मेडिकल के कामों के लिए हो रहा है। इन अस्पतालों के स्टाफ, मरीजों के परिजनों के दो पहिया व चार पहिया वाहन सड़क पर दोनों ओर घंटों तक खड़े हो रहे हैं। जिसके कारण रोड सिकुड़ गई है और दिन में कई मर्तबा जाम लग रहाा है। वाहन चालकों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही हैं।
नोटिस में ये कहा गया था
सीएमएचओ ने 6 मार्च को आधा दर्जन निजी अस्पतालों व क्लीनिकों को नोटिस जारी किया था। जिसमें क्लीनिकों से कहा था कि आपके क्लीनिक परिसर में पार्किंग न होने के कारण मरीजों व परिजनों के वाहन सार्वजनिक सड़क पर खड़े किए जा रहे हैं तत्काल क्लीनिक परिसर में पार्किंग की व्यवस्थ करें। इसी प्रकार निजी अस्पतालों से कहा गया था कि आपके अस्पताल परिसर के बेसमेंट में पैथोलॉजी लैब का का संचालन किया जा रहा है। जिसे तत्काल हटाकर पार्किंग की व्यवस्था करते हुए सीएमएचओ कार्यालय को अवगत कराएं।
शहर में और भी कई जगह रोड जाम
केवल हॉस्पिटल रोड ही नहीं शहर के और भी कई इलाके ऐसे है जहां प्रमुख सड़क पर तमाम प्राइवेट अस्पताल व क्लीनिक संचालित हो रहे हैं जिनके बेंसमेंट में पार्किंग की जगह अस्पताल का अन्य काम हो रहा है। इनके वाहन सड़क पर ही रात दिन खड़े हो रहे हैं। यहां भी दिक्कतें हो रही हैं।
पार्किंग को लेकर हो चुका है निरीक्षण
सीएमएचओ की माने तो पार्किंग की व्यवस्था समेत बेसमेंट खाली को लेकर अस्पतालों व क्लीनिकों का स्वास्थ्य टीम निरीक्षण कर चुकी है। टीम ने मौके पर जाकर देखा है कि पार्किंग की व्यवस्था संबंधितों ने की है या नहीं। बेसमेंट खाली हुए हैं या नहीं। रिपोर्ट अभी कार्यालय में पेश नहीं की गई है।
केवल एक ने दिया नोटिस पर स्पष्टीकरण
सीएमएचओ ने आधा दर्जन निजी अस्पताल व क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिए थे जिसमें तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन केवल एक ने ही स्पष्टीकरण दिया है। शेष ने नोटिस को तवज्जो नहीं दी इसे हल्के से लिया है। एक सप्ताह बाद भी जवाब नहीं दिया है।
संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
नोटिस के बाद निजी अस्पतालों व क्लीनिकों का निरीक्षण कराया गया है। टीम ने जाकर पार्किंग समेत व्यवस्थाएं देखी हैं। अभी रिपोर्ट पेश नहीं की है। जहां कमी पाई जाएगी संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डॉ. मनीष शर्मा, सीएमएचओ, ग्वालियर
Published on:
20 Mar 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
