scripthot weather : 25 से 2 जून तक वर्षा-आंधी के योग, त्रिग्रही योग भी बनेगा | Hot weather: Chances of rain and storm from 25 to 2 June, Trigrahi Yoga will also be formed | Patrika News
ग्वालियर

hot weather : 25 से 2 जून तक वर्षा-आंधी के योग, त्रिग्रही योग भी बनेगा

नौतपा इस बार 25 मई को तड़के 3:17 बजे सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से 2 जून तक रहेगा। कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश …

ग्वालियरMay 17, 2024 / 06:13 pm

रिज़वान खान

hot wheter नौतपा इस बार 25 मई को तड़के 3:17 बजे सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से 2 जून तक रहेगा। कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

hot wheter

25 मई को सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही प्रारंभ होगा नौतपा

hot weather. नौतपा इस बार 25 मई को तड़के 3:17 बजे सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से 2 जून तक रहेगा। कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक रहेंगे। प्रथम 9 दिन को नौतपा माना जाता है। इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं, लेकिन इस बार शुक्र व गुरु का तारा अस्त होने से इसका प्रभाव कम रहेगा। माना जाता है नौतपा जितना तपता है, उतनी अच्छी वर्षा होती है। इस बार वृष राशि गोचर कर रहे गुरु और शुक्र के साथ सूर्य रहने से त्रिग्रही योग भी बनेगा। करीब 24 वर्ष बाद नौतपा की अवधि में गुरु और शुक्र दोनों ग्रह अस्त भी रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि शुक्र की वृष राशि में शुक्र के साथ नौतपा होने से नौतपा में 24, 27, 29 मई और 1, 3 जून में आंधी, पानी के योग बन रहे हैं। इस बार नौतपा में खास बात यह रहेगी कि नौ दिनों बाद भी गर्मी कम नहीं होगी और पूरे 14 जून तक सूर्य के वृष राशि में रहने तक तेज गर्मी जारी रहेगी। यानी ग्वालियर चंबल संभाग में नौ तपा से ज्यादा गर्मी व लू जून में रहने वाली है।

नौतपा है गर्भकाल

ऐसा माना जाता कि सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह मानसून का गर्भकाल आ जाता है और इसी कारण नौतपा को मानसून का गर्भकाल माना जाता है। ऐसे में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है तो उस समय चंद्रमा नौ नक्षत्रों में भ्रमण करते हैं।

सूर्य सिद्धांत में है जिक्र

सूर्य सिद्धांत में और श्रीमद्भागवत में भी इसका जिक्र मिलता है। जब से ज्योतिष की रचना हुई, तभी से नौतपा भी चला आ रहा है। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है, तब नौतपा होता है। इन 9 दिनों तक सूर्य पृथ्वी के काफी नजदीक आ जाता है। इस नक्षत्र में सूर्य 15 दिनों तक रहता है, लेकिन शुरुआत के 9 दिनों में सूर्य का तापमान सबसे अधिक रहता है।

Hindi News/ Gwalior / hot weather : 25 से 2 जून तक वर्षा-आंधी के योग, त्रिग्रही योग भी बनेगा

ट्रेंडिंग वीडियो