14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटलकर्मी 10 साल तक करता रहा बलात्कार

अब शादी से मुकर गया, केस दर्ज हुआ तो फरार हो गया

2 min read
Google source verification
Rape case on the accused

होटलकर्मी 10 साल तक करता रहा बलात्कार

ग्वालियर। नाबालिग लडक़ी को इश्क में फंसा कर होटल का कर्मचारी 10 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। फरेबी ने फिर झूठे वादे कर उसका गर्भपात कराया। लेकिन शादी नहीं की।

अब पीडि़ता समझ कई उसके साथ धोखा हुआ है तो गर्भपात के सबूत लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। उसकी शिकायत पर होटल कर्मचारी पर पॉक्सो एक्ट, बलात्कार और अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
26 साल की युवती ने बताया 10 साल से रोहित जादौन उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। रोहित पुत्र राकेश जादौन कुशवाह मार्केट दीनदयाल नगर में रहता है। छप्परवाला पुल पर होटल में नौकर है। वहीं रोहित से मुलाकात और दोस्ती हुई।

फिर रोहित ने शादी का प्रस्ताव रखा। तब वह नाबालिग थी। रोहित का झांसा समझ नहीं पाई। 26 सितंबर 2013 को सुबह 4 बजे रोहित ने उसे होटल के पास गली में मिलने बुलाया शादी करने का हवाला देकर उसके साथ बलात्कार किया। फिर रोहित उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

गेस्ट हाउस में बुलाया, बलात्कार किया
पीडि़ता ने बताया पिछले महीने वह गर्भवती हुई तब रोहित से शादी की जिद की। 5 दिसंबर को रोहित ने शादी की बात करने के बहाने अंबे गेस्ट हाउस में बुलाकर बलात्कार किया। झांसा दिया ऐसी हालत में शादी करना ठीक नहीं होगा वह गर्भपात कराए तब शादी होगी। उसकी बातों में आ गई 10 दिसंबर को रोहित उसे सिकंदर कंपू पर गुडिया चौहान के घर ले गया। वहां उसका गर्भपात कराया। लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी तो गुडिया और रोहित डा. शिवसिंह कनेरिया की क्लीनिक पर ले गए। वहां अल्ट्रासाउंड में पता चला गर्भपात नहीं हुआ है। तीन दिन बाद रोहित सेन्य इलाके में डा. प्रीति की क्लीनक पर ले गया। उन्होंने गर्भपात की दवाएं लिखीं। उसके बाद रोहित से शादी के लिए कहा तो साफ मुकर गया।

आरोपी पर बलात्कार का केस
पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी पर बलात्कार का केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है। उसे तलाशा जा रहा है ।

विजय सिंह भदौरिया सीएसपी पडाव सर्किल