27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कला और संस्कृति का मुझे शौक, भारत और ब्रिटेन के रचनात्मक उद्योग के बीच कड़ी बनना चाहती हूं

ग्वालियर की 28 वर्षीय प्रांजुला को मिला वैश्विक प्रतिभा पुरस्कार

2 min read
Google source verification
कला और संस्कृति का मुझे शौक, भारत और ब्रिटेन के रचनात्मक उद्योग के बीच कड़ी बनना चाहती हूं

कला और संस्कृति का मुझे शौक, भारत और ब्रिटेन के रचनात्मक उद्योग के बीच कड़ी बनना चाहती हूं

ग्वालियर.

प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। 28 साल की उम्र में ग्वालियर की प्रांजुला सिंह ने वह कर दिखाया, जिसे करने के लिए लोग ताउम्र सपने देखते हैं। प्रांजुला को हाल ही में वैश्विक प्रतिभा पुरस्कार मिला है। अब वह यूके में जॉब, बिजनेस या फ्रीलांस वर्क कर सकती हैं। वह भारत और ब्रिटेन के रचनात्मक उद्योग के बीच कड़ी बनना चाहती है। प्रांजल आर्ट को प्रमोट कर रही हैं। इसके लिए वह अभी तक 800 कविताएं लिख चुकी हैं। उनकी दो काव्य पुस्तकें रिलीज हो चुकी हैं। उन्होंने पोएट्री सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स भी डिजाइन किया है, जो काफी पॉपुलर है। प्रांजुला ग्वालियर के बिजनेसमैन सर्वजीत सिंह और नीरू सिंह ज्ञानी की बेटी हैं।

यूके गवर्नमेंट ने दुनिया में 500 लोगों को दिया वीजा
प्रांजुला ने बताया कि मुझे आर्ट एंड कल्चर में इंट्रेस्ट शुरू से था। मेयो कॉलेज अजमेर से स्कूलिंग की। एनएम कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन किया। लंदन से आर्ट एंड क्रॉफ्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स किया। इसके बाद बॉम्बे म्यूजियम में वर्क किया। इंटेक के साथ हेरिटेज वॉक की। प्रांजुला ने बताया कि मैंने अपनी इन सभी उपलब्धियों को यूके गवर्नमेंट को शेयर किया। इस पर उन्होंने मुझे वीजा दिया। यूके गवर्नमेंट यह वीजा वल्र्ड में 500 लोगों को देती है, इनमें से मैं भी शामिल हूं।

सुपर वी में अमारा का किया वॉयस ओवर
प्रांजुला ‘सुपर वी’ में अमारा के कैरेक्टर के लिए वॉयस ओवर रहीं। इसके साथ ही फैंटम फिल्म्स में प्रोडक्शन टीम का हिस्सा और सिनेस्तान में स्क्रिप्ट रीडर भी रहीं।

काव्य उपलब्धियां
- प्रांजुला ने दो काव्य पुस्तक ‘स्पार्कल’ और ‘रोमांस विद लॉकडाउन’ लिखीं।
- पोएट्री लिखने और सीखने का कोर्स बनाया, जिसमें 3-3 मिनट के 9 वीडियो डाले हैं। इनकी एडिटिंग, मिक्सिंग उन्हीं ने की है।
- संयुक्त राज्य अमेरिका पर ‘पोएट्री मोमेंट’ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित हुई।
- स्टोरीटेल पर एक ऑडियो पुस्तक की लेखिका हैं।
- कविता में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।

अन्य उपलब्धियां और अनुभव
- रूस में विश्व शासन अभियान में भाग लेने के लिए देशभर के 25 लीडर्स में शामिल रहीं।
- लंदन में ब्रिटिश चैंबर ऑफ कॉमर्स कॉन्फ्रेंस में बिर्कबेक का प्रतिनिधित्व भविष्य के संभावित बिजनेस लीडर्स के रूप में किया।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन मुंबई, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप मुंबई, प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ लॉ मुंबई में डिजाइन थिंकिंग और क्रिएटिव इकोनॉमी के विजिटिंग फैकल्टी रहीं।