
मैंने मोहन को बुलाया है, वह आता होगा...
ग्वालियर. श्री बांके बिहारी भक्त मंडल की ओर से श्री बांके बिहारी प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में सोमवार को जीवाजी क्लब में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्णिमा पूनम दीदी बरसाना ने राधा रानी एवं बांके बिहारी के भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दंदरौआधाम के महंत रामदास महाराज मौजूद थे। इस मौके पर बांके बिहारी का दरबार भी लगाया गया था, जिस पर फूल बंगला सजाकर छप्पन भोग लगाए गए। पूर्णिमा पूनम दीदी ने सर्वप्रथम गुरु के चरणों को नमन करते हुए सारे तीरथ धाम आपके चरणों में.... के बाद कन्हैया का बचपन शरारत का मीना, कदे हंस बोल वे ना जिंद रोल वे..., मैंने मोहन को बुलाया है वह आता होगा...., राधे-राधे बोल श्याम आएंगे, बरसाना कहां दूर है वृंदावन कहां दूर है, कोई जाए जो बरसाना मेरा पैगाम ले जाना मैं खुद तो जा नहीं पाउं मेरा प्रणाम लेते जाना....आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस बीच कई बार पूर्णिमा दीदी के साथ-साथ श्रद्धालुओं की आंखें नम होती रहीं। इससे पूर्व ग्वालियर के अतुल पारीकक एवं सतीश कौशिक ने राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन शिरीष गुप्ता ने किया।
Published on:
17 Dec 2019 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
