19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी को रिश्वत नहीं दी तो एक तरफा कर दिया बटवारा, पैक हाउस अपात्रों को दिए

कलेक्ट्रेट में मंगलवार को अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व एसडीएम ने आम लोगों की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई के दौरान दो गंभीर मामले आए। चंदन सिंह जाट निवासी करही ने आरोप लगाया कि पारिवारिक जमीन का बटवारा होना था।

2 min read
Google source verification
पटवारी को रिश्वत नहीं दी तो एक तरफा कर दिया बटवारा, पैक हाउस अपात्रों को दिए

पटवारी को रिश्वत नहीं दी तो एक तरफा कर दिया बटवारा, पैक हाउस अपात्रों को दिए

बंटवारे के बदले में पटवारी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन रिश्वत नहीं दी तो पटवारी ने एक तरफा बंटवारा कर दिया। पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दूसरा मामला उद्यानकी विभाग द्वारा अपात्र किसानों को पैक हाउस देने का है। भाजपा जिला मंत्री ग्वालियर ग्रामीण सोनू राणा ने भी अधिकारियों से पैक हाउसों व प्याज भंडारण गृह की जांच कराए जाने की मांग की। सोनू राणा ने आरोप लगाया कि उद्यानिकी विभाग ने विकासखंड भितरवार में ऐसे किसानों के नाम नाम पैक हाउस बनवा दिए गए हैं, जिनके नाम पर जमीन ही नहीं है। गुमराह करते हुए प्याज भंडार गृह भी बनवाए गए हैं। इसलिए पैक हाउसों व प्याज भंडारण गृह की जांच कराई जाए।

जनसुनवाई में 50 से अधिक आवेदन आए। इन आवेदनों पर पीडि़तों का पक्ष सुनने के बाद संबंधित विभाग को भेज दिए।

चंदन सिंह का कहना था कि अपने स्वत्व, स्वामित्व व अधिपत्य की भूमि के बटवारा व बटांकन कराने के लिए तहसील डबरा में आवेदन दिया था। तहसीलदार ने पटवारी मनीषा तिवारी को बंटवारा एवं बटांकन फर्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जब वे पटवारी से मनीषा तिवारी से मिले तो उन्होंने उक्त काम के लिए दस हजार रुपए मांगे। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो पटवारी द्वारा फर्जी सूचनापत्र निर्मित कर तथा आवेदक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अवैध व एक पक्षीय बंटवारा, बटांकन फर्द एवं पंचनामा प्रस्तुत किया गया। ग्राम मगरोनी शिवपुरी निवासी गिरजा बाई ने शिकायत करते हुए कहा कि मेरे पिता के नाम से जमीन ग्राम कुई तहसील सिटी सेन्टर में दर्ज है। लेकिन पिता की मृत्यु के बाद जब उन्होंने फोती नामांतरण के लिए आवेदन दिया तो उनके चाचा भारत सिंह, रूप सिंह ने पटवारी से मिलकर मेरा नाम कटवा दिया। ग्राम पंचायत बड़ागांव जागरी घाटीगांव के सरपंच, उप सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग