12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY बिना टिकट पकड़े जाने पर नहीं बना सकेंगे रूपए न होने का बहाना, अब ऑनलाइन लिया जा रहा जुर्माना

टीटीई ट्रेनों में ले रहे भुगतान

2 min read
Google source verification
RAILWAY बिना टिकट पकड़े जाने पर नहीं बना सकेंगे रूपए न होने का बहाना, अब ऑनलाइन लिया जा रहा जुर्माना

RAILWAY बिना टिकट पकड़े जाने पर नहीं बना सकेंगे रूपए न होने का बहाना, अब ऑनलाइन लिया जा रहा जुर्माना

ग्वालियर . ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री अब जेब में रुपए न होने का बहाना नहीं बना पाएंगे। यात्रियों को जुर्माना देना ही होगा। क्योंकि टीटीई ने ऑनलाइन जुर्माना लेना शुरू कर दिया है। बिना टिकट यात्रा करते पकडऩे पर अब यात्रियों से क्यू आर कोड स्कैन कर जुर्माने की राशि वसूली जाने लगी है। जुर्माना वसूलने के लिए रेलवे स्क्वॉड और टीटीई को दी गई एच एचटी (हैण्ड हेल्ड टर्मिनल) मशीन को क्यू आर कोड़ से अपडेट कर दिया गया है। यह व्यवस्था पिछले आठ दिन से शुरु हो गई हैं।
600 हैण्ड हेल्ड टर्मिनल मशीन हुई अपडेट
जिस टीटीई के हाथ में एच एचटी होगी। वह चेकिंग के दौरान यात्री से जुर्माना अथवा किसी भी तरह का भुगतान लेने के लिए मशीन में पूरी तरह जानकारी भरकर क्यू आर कोड जनरेट करेगा। यात्री उस क्यू आर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके पेमेंट देगा। इससे लेनदेन में पारदर्शिता रहेगी और टिकट चेकिंग स्टाफ जबरन उगाही के आरोप से भी बच सकेगा।
अभी तक यह दिक्कत आ रही थी
रेलवे ने टीटीई को हैण्ड हेल्ड टर्मिनल पिछले काफी समय चेकिंग स्टाफ के हाथों में एच एचटी थमा दिए थे, लेकिन क्यू आर कोड अपडेट न होने के कारण भुगतान नहीं लिया जा रहा था। इस मशीन से भले ही सीट की जानकारी मिल रही थी, लेकिन भुगतान लेने का अधिकार नहीं था। अब 600 मशीन में क्यू आर कोड अपडेट होने से आसानी से ऑनलाइन भुगतान कराया जाने लगा है।
इनका कहना है
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए टीटीई क्यू आर कराकर ऑनलाइन जुर्मान वसूल रहे हैं। अब जनरल टिकट पर स्लीपर में यात्रा करते पाए गए और अन्य मामलों में भी जेब में पैसा न होने पर यात्री डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इसी के तहत झांसी मंडल ने 600 हेड हेल्ड टर्मिनल मशीन से डिजिटल भुगतान शुरू कर दिया है।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल