
गैर घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी मिले तो हर छत पर दिखेंगे सोलर पैनल
ग्वालियर. मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय सोलर फेयर का शुभारंभ शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता उपस्थित थे। सोलर फेयर में स्थानीय के साथ प्रदेश के 16 वेंडर्स ने स्टॉल लगाए हैं। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सोलर पैनल पर गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा। विशिष्ट अतिथि मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा कि सोलर रूफ टॉप स्थापित करने के लिए बिजली कंपनी लागत का 50 फीसदी तक भुगतान करती है। इसमें एक बार निवेश करने पर कई वर्षों तक इसका लाभ लिया जा सकता है। सोलर पैनल में एक्सपोर्ट यूनिट में आ रही समस्या का मैं स्वयं अध्ययन करूंगा ताकि यह समस्या जल्दी दूर हो सके। सभी कार्यों में सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए पेम्पलेट लगाए जाएंगे।
नेट मीटरिंग के प्रकरणों का समाधान मिले
चैंबर अध्यक्ष डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि सोलर पैनल पर सब्सिडी सरकार अभी केवल घरेलू उपभोक्ताओं को ही दी जा रही है। हमारी मांग है कि यह सब्सिडी व्यापारिक एवं औद्योगिक इकाईयों को भी दी जाना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश के हर घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित होगा और हमारा प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। डॉ.अग्रवाल ने विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक से कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां सोलर पैनल स्थापित हैं उनके नेट मीटरिंग से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से उचित समाधान होना चाहिए। साथ ही कंपनी के हर कार्यालय में सोलर पैनल को प्रमोट करने के लिए जानकारी के साथ पेम्पलेट लगाना चाहिए ताकि लोग जागरूक होकर सोलर पैनल को अपनाएं।
ये रहे मौजूद
चैंबर भवन में हुए कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, हेमंत गुप्ता, पवन अग्रवाल, जीडी लड्ढा, आरके खेतान, जगदीश मित्तल, वसंत अग्रवाल आदि उपस्थित थे। रात 7.45 बजे लक्की ड्रॉ निकाला गया, जिसमें प्रथम सुरेश सिंह बघेल, द्वितीय संदीप गुप्ता और तृतीय पुरस्कार डॉ.विजय को दिया गया।
Published on:
22 Jul 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
