27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध उत्खनन: हाईकोर्ट में दिया जवाब आईजी ने कहा- चंबल में कोई संगठित गिरोह सक्रिय नहीं

ग्वालियर-चंबल में अवैध उत्खनन पर आई जी ने दिया हाईकोर्ट को जबाव

2 min read
Google source verification
IG of chambal range answer to highcourt about sand mining

अवैध उत्खनन: हाईकोर्ट में दिया जवाब आईजी ने कहा- चंबल में कोई संगठित गिरोह सक्रिय नहीं

ग्वालियर. पुलिस महानिरीक्षक चंबल ने अवैध उत्खनन को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश पर अपना जवाब प्रस्तुत करते हुए कहा है कि चंबल क्षेत्र में अवैध उत्खनन में कार्य में कोई भी संगठित गिरोह सक्रिय नहीं है। यह सत्य है कि एक आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र सिंह की उत्खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई में मौत हो गई थी। पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यहां अवैध उत्खनन पर नियंत्रण लगा है।

एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर द्वारा एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया के माध्यम से मुरैना टोल प्लाजा पर पूर्व मंत्री के पुत्र द्वारा की गई फायरिंग पर एफआईआर दर्ज कराने वाले एसपी का स्थानांतरण करने को लेकर प्रस्तुत जनहित याचिका पर यह जवाब प्रस्तुत किया गया है। यह याचिका इस क्षेत्र में चल रहे संगठित गिरोहों द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर प्रस्तुत की गई है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने आईजी से पूछा था कि क्या क्षेत्र में संगठित गिरोह सक्रिय हैं।

आईजी द्वारा जवाब में कहा गया है कि एक जनवरी 19 से 30 अप्रैल 19 तक अवैध उत्खनन करने वालों पर 248 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनसे 5 लाख 70 हजार रुपए जुर्माने के जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस दौरान छह जेसीबी, एक पोकलेन, एक एलएनटी, 19 ट्रेक्टर ट्रालियां, दो ट्रक, तथा दो डम्फर भी बरामद किए गए हैं।

जवाब में यह भी कहा कि पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2017 से अब तक की अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में कुल 18 जेसीबी ,छह पोकलेन, एलएनटी मशीन छह , 248 वाहन, 71 ट्रक, एक लोडर, 21 डम्फर बरामद किए गए हैं। इस दौरान 73 लाख 55 हजार रुपए जुर्माने के रुप में वसूल किए गए हैं। जवाब में कहा गया है कि जैसे ही कोई शिकायत मिलती है पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है।

कार्रवाई में काफी संख्या में वाहन जब्त किए गए हैं। यह वाहन अपराधियों द्वारा अवैध उत्खनन में उपयोग किए जा रहे थे। इस पर उनसे जुर्माना भी वसूल किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन में लगे लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए हैं। जवाब में कहा गया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस द्वारा कई ओवर लोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाकर वसूली की गई है।