
नहीं रुक रहा शराब का अवैध कारोबार, 108 एम्बुलेंस से की जा रही थी ब्रिकी
ग्वालियर। एक तरफ जहां कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए समाजसेवी , पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग के लोगों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस समय भी पैसे कमाने के लिए गलत काम कर रहे है। ऐसे ही गलत काम करते हुए मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में शानिवार को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देशी शराब के 310 क्वार्टर बरामद
गोरमी पुलिस ने शनिवार को 108 एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोरमी पुलिस ने एंबुलेंस से देशी शराब के 310 क्वार्टर बरामद किए है। गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक एंबुलेंस में दो लोग अवैध शराब अकलोनी तिराहा के पास बेच रहें है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया
गोरमी पुलिस व क्राइम स्कवाड के द्वारा अकलोनी तिराहा गोरमी नुन्हाड़ रोड पर पहुंचे तो एक 108 एम्बूलेंस एमपी 30 डीए 0409 जिसमें 310 क्वार्टर देशी शराब अवैध रूप से तस्करी करते हुए आरोपी छोटे सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह भदौरिया निवासी अकलौनी व अरविन्द पुत्र रामस्नेही जाटव निवासी खोकीपुरा को मुखविर की सूचना पर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
इनकी सराहनीय भूमिका रही
इस कार्यवाहीं में गोरमी थानाप्रभारी मनोज राजपूत, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, अमृत तोमर, आरक्षक पंकज शुक्ला, क्राइम टीम उपनिरीक्षक विनोद छावई, सउनि सत्यवीर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, आरक्षक अवधेश चौहान आरक्षक कोमल की सराहनीय भूमिका रहीं है।
Published on:
19 Apr 2020 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
