
37 हैक्टेयर में बने स्टोन पार्क के 2 हैक्टेयर क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जे, एमपीआइडीसी नहीं दे रहा ध्यान
ग्वालियर. एमपीआइडीसी की जमीन पर बसाए गए स्टोन पार्क में इन दिनों अवैध कब्जों का बोलबाला है। यहां विकास भवन और ओपन एरिया के लिए आरक्षित जगह पर धड़ाधड़ कब्जे किए जा रहे हैं। पुरानी छावनी स्थित स्टोन पार्क 37 हैक्टेयर क्षेत्र में बसाया गया है, जिसमें से दो हैक्टेयर क्षेत्र में कई जगहों पर कब्जे हो चुके हैं। ऐसा नहीं है कि एमपीआइडीसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, सबकुछ पता होने के बावजूद इन कब्जों को हटाए जाने की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वर्तमान में स्टोन पार्क में 53 यूनिट में काम किया जा रहा है।
2010 में हटाए गए थे कब्जे
पुरानी छावनी में बने स्टोन पार्क में कई जगहों पर बेजा कब्जे हो रहे हैं। स्टोन पार्क 2008 में बनाया गया था और इसका आवंटन 2009 में किया गया। 2010 में यहां काबिज सभी कब्जों को हटा दिया गया था। उसके बाद यहां ध्यान नहीं दिया गया और फिर से लगातार कब्जे होते चले गए। कब्जों के लिए लोग यहां से निकलने वाले पत्थर की बाउंड्रीवॉल का ही इस्तेमाल करते हैं। स्टोन पार्क में इस तरह के 50 जगहों पर कब्जे देखे जा सकते हैं। खास बात यह भी है कि इस तरह के कब्जा करने वालों की ओर से कई तरह की अवैध कार्यों जुआ खेलना, पानी चोरी कर बेचना गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है।
तो हम ही हटवा देंगे कब्जे
हमारी ओर से कई बार शिकायत करने के बाद भी ऐसे कब्जे नहीं हटाए गए हैं। यदि प्रशासन सक्षम नहीं है तो ये अधिकार हमें दे दे, एक सप्ताह में हम खुद ही ऐसे अतिक्रमण हटवा देंगे। 100 फुट की सडक़किनारे ही कब्जे कर लिए हैं। इनकी गाडिय़ां सडक़ पर खड़ी रहती हैं, इससे हमें परेशानी आती हैं। ऐसे कब्जाधारियों की ओर से अवैध शराब भी पकड़ी जा चुकी है।
- सत्यप्रकाश शुक्ला, अध्यक्ष, स्टोन पार्क इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन
सभी कब्जों को हटाया जाएगा
स्टोन पार्क में जो भी कब्जे या अतिक्रमण हैं, वो पहले के ही हैं। अभी का कोई भी कब्जा यहां नहीं है। ये कब्जे कब के हैं, इसकी मुझे भी जानकारी नहीं है। यहां कितने कब्जे होंगे इसकी सूची भी मैं मंगवा रहा हूं, क्योंकि ये सूची एसडीएम ने भी मांगी है। बाद में जैसा एसडीएम आदेश करेंगे, इन सभी कब्जों को हटाया जाएगा।
- अनिल शर्मा, जूनियर इंजीनियर, एमपीआइडीसी
Published on:
03 Apr 2022 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
