-फिर विवादों में आईं इमरती देवी-सरकारी जमीनों पर कब्जा करने SC वर्ग को उकसाया-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ग्वालियर. अपने बयानों को लेतक हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर अपनी ओर से विवादित प्रतिक्रिया देकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उनके द्वारा की गई विवादित बयानबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एससी वर्ग के लोगों को सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के लिए उकसाती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि, सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी हैं। यहां मैने खुद सामने खड़े होकर बाबा साहब की मूर्ति लगवाई और काम करवाया हैं। पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी अपने कहे हुए शब्दों पर कायम हैं।
सामने आए वीडियो में इमरती देवी कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि, बिलौआ में खाली जमीन डली थी, लोगों ने पूछा क्या करें ? हमने कहा- वो जमीन अपनी है। पैसे पकड़ों बाबा साहब की मूर्ति लाओ और रख दो। अब वहां पर सामुदायिक केंद्र भी बन गया है। आप सभी लोग बड़ी हिम्मत और ताकत से लड़ो। पुलिस की गाड़ियों से मत डरना, यह तो अपने मारे भागते हैं, ये सुन भी रहे हैं। इनकी एक मुट्ठी है, अपनी तो कई मुट्ठियां हैं।
3 महीने पहले मुझे मारने लोग घूम रहे थे- इमरती देवी
इमरती देवी ने आगे कहा कि, 3 महीने पहले मुझे मारने के लिए लोग घूम रहे थे। अगर मैं मर जाती, तो 15 दिन तक पेपर में छपता। वैसे मरूंगी तो एक दिन छापूंगी ही। बाहुबली लोग मेरे पीछे लग गए थे। आपको बता दें कि, कैंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी मानी जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ये बयान 96 गावों की पंचायत के दौरान मंच पर दिया है। भितरवार के गोहिंदा गांव में 5 बीघा विवादित जमीन को लेकर पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें इमरती देवी शामिल हुई थीं।