
नए साल के लिए लोगों ने अपना घूमने का प्रोग्राम बनाना शुरू कर दिया है। इसमें ज्यादातर लोग गोवा, मुंबई, जम्मू, केरल, कन्याकुमारी, शिर्डी, तिरुपति, वैष्णो देवी, मनाली, शिमला समेत कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमने जाते हैं, लेकिन इन लोगों को अपना कार्यक्रम बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति पता करना होगी। ग्वालियर से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों में दिसंबर महीने में जगह ही नहीं है। साल खत्म होते ही लोग क्रिसमस और नए साल में घूमने चले जाते हैं, लेकिन अभी से कई ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच फुल हो चुके हैं। हालात यह हो गए हैं कि इन रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों में दिसंबर महीने में ही वेङ्क्षटग शुरू हो गई है। वहीं 20 दिसंबर से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कई ट्रेनों की सीटें फुल हैं।
इन ट्रेनों में चल रही है वेटिंग
ग्वालियर से निकलने वाली झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस नवयुग एक्सप्रेस में दिसंबर में वेटिंग है। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच में 50 से 80 तक और एसी कोच में 20 से ज्यादा वेटिंग आ रही है।
तत्काल का ही बचा सहारा
बाहर जाने वाले कई यात्रियों के अभी से टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं। इसे देखते हुए अब लोगों के पास तत्काल टिकट का ही सहारा बचा हुआ है। तत्काल की जुगाड़ करने के लिए अभी से कई यात्रियों ने व्यवस्था बनाना शुरू कर दी है। क्योंकि तत्काल का टिकट लेने के लिए सुबह से ही लंबी- लंबी लाइनों में लगकर टिकट लेना पड़ता है। उसके बावजूद भी दो से तीन टिकट ही बनने के बाद तत्काल बनना बंद हो जाते हैं।
Updated on:
02 Dec 2023 09:28 am
Published on:
02 Dec 2023 09:22 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
