30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2024 Celebration : नए साल में गोवा, मुंबई या कहीं और घूमने की प्लानिंग अब हो सकती है फेल, आपकी ही ‘गलती’ पड़ी भारी!

नए साल के लिए लोगों ने अपना घूमने का प्रोग्राम बनाना शुरू कर दिया है। इसमें ज्यादातर लोग गोवा, मुंबई, जम्मू, केरल, कन्याकुमारी, शिर्डी, तिरुपति, वैष्णो देवी, मनाली, शिमला समेत कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमने जाते हैं लेकिन अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग अब शुरू कर रहे हैं, तो मेंटली प्रीपेयर रहें, आपकी ये प्लानिंग फेल भी हो सकती हैं...

2 min read
Google source verification
trains_full_new_year_planning_may_be_fail.jpg

नए साल के लिए लोगों ने अपना घूमने का प्रोग्राम बनाना शुरू कर दिया है। इसमें ज्यादातर लोग गोवा, मुंबई, जम्मू, केरल, कन्याकुमारी, शिर्डी, तिरुपति, वैष्णो देवी, मनाली, शिमला समेत कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमने जाते हैं, लेकिन इन लोगों को अपना कार्यक्रम बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति पता करना होगी। ग्वालियर से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों में दिसंबर महीने में जगह ही नहीं है। साल खत्म होते ही लोग क्रिसमस और नए साल में घूमने चले जाते हैं, लेकिन अभी से कई ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच फुल हो चुके हैं। हालात यह हो गए हैं कि इन रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों में दिसंबर महीने में ही वेङ्क्षटग शुरू हो गई है। वहीं 20 दिसंबर से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कई ट्रेनों की सीटें फुल हैं।

इन ट्रेनों में चल रही है वेटिंग
ग्वालियर से निकलने वाली झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस नवयुग एक्सप्रेस में दिसंबर में वेटिंग है। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच में 50 से 80 तक और एसी कोच में 20 से ज्यादा वेटिंग आ रही है।

तत्काल का ही बचा सहारा
बाहर जाने वाले कई यात्रियों के अभी से टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं। इसे देखते हुए अब लोगों के पास तत्काल टिकट का ही सहारा बचा हुआ है। तत्काल की जुगाड़ करने के लिए अभी से कई यात्रियों ने व्यवस्था बनाना शुरू कर दी है। क्योंकि तत्काल का टिकट लेने के लिए सुबह से ही लंबी- लंबी लाइनों में लगकर टिकट लेना पड़ता है। उसके बावजूद भी दो से तीन टिकट ही बनने के बाद तत्काल बनना बंद हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : मतगणना की तैयारियां पूरी, काउंटिंग के बाद बाहर आएंगे एजेंट यहां पढ़ें क्या हैं रूल्स
ये भी पढ़ें :MP Election 2023: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा संभावित चुनाव नतीजों से खुश, बोले- चल गई हमारी लाड़ली बहना

Story Loader