
सोने-चांदी के व्यापारी और बिल्डर के यहां इनकम टैक्स की रेड
ग्वालियर. सोने-चांदी के मशहूर व्यापारी और बिल्डर के यहां इनकम टैक्स विभाग ने रेड डली है, आयकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस ने अलसुबह व्यापारी के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे शहर में भी हड़कंप मच गया है, हैरानी की बात तो यह है कि जब लोग सोकर भी नहीं उठे थे, तभी आईटी की टीम मय पुलिस बल के पहुंच गई और कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित सोने-चांदी के व्यापारी और बिल्डर पारस जैन ग्रुप के यहां आयकर विभाग की टीम पहुंची है, टीम ग्वालियर के महाराणा प्रताप नगर स्थित घर और आर्किड टावर सहित करीब 7 ठिकानों पर पहुंची, जहां 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल ने तुरंत एक्शन में आकर जांच शुरू कर दी है, एक के बाद एक दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
ग्वालियर में पारस जैन ग्रुप का नाम नामी बिल्डरों और ज्वैलर्स में आता है, उनका उनका पारस ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों का शोरूम भी है और वे प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं, सोमवार सुबह करीब 06.30 बजे जबलपुर, इंदौर और भोपाल से आई आयकर विभाग की टीम ने व्यापारी के करीब ७ ठिकानों पर दबिश दी, जिससे शहर में भी हड़कंप मच गया, कई अन्य सराफा व्यापारी और बिल्डर भी टेंशन में आए थे। बताया जा रहा है कि यहां से बड़ा कर चोरी का मामला प्रकाश में आने की संभावना है, इसी के चलते बड़ी कार्रवाई चल रही है।
Published on:
20 Mar 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
