
Indian Railways Holi Special Train Start for 3 days gwalior to nizamuddin: होली की वजह से ट्रेनें ठसाठस हो गई हैं, जिन लोगों ने पहले रिजर्वेशन करा लिए हैं वह तो राहत में हैं। अब जो लोग रिजर्वेशन तलाश रहे हैं उन्हें नो रूम का जवाब मिल रहा है। लगभग हर ट्रेन में एसी, स्लीपर कोच फुल हैं। मुसाफिरों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाना तय किया है। गाड़ी 23 से 25 मार्च तक झांसी से हजरत निजामुददीन स्टेशन के बीच चलेगी।
होली पर सफर करने वालों की स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर मुसाफिर इस जोड़ तोड़ हैं कि किसी भी ट्रेन में सीट मिल जाए, लेकिन जिन्होंने पहले सीट बुक नहीं कराई उन्हें अब निराशा ही हाथ लग रही है। क्योंकि इस समय होली के चलते ज्यादातर ट्रेनें फुल हैं। रिजर्वेशन खिडक़ी से मुसाफिरों को जवाब मिल रहा है होली और उसके बाद कम से कम तीन दिन तक तो किसी ट्रेन में जगह नहीं है। ठेके पर टिकट बुकिंग कराने वालों की दुकान पर भी भीड़ है। एजेंट भी हालात का फायदा उठा रहे हैं। एसी और स्लीपर कोच में सीट के बदले कालाबाजारी चल रही है। जिसे सफर करना जरूरी है वह दलालों को मुंह मांगा पैसा देकर सीट ले रहा है।
होली पर मुसाफिरों की सहूलियत के लिए रेलवे ने होली स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाइ झांसी - हजरत निजामुददीन (Veerangana laxmibai jhansi to hazrat nuzamuddin) गाडी नंबर 04197 चलाना तय किया है।
- यह गाडी 23 आज से शुरू हो चुकी है, 24 और 25 मार्च को चलेगी। यह गाडी दोपहर 3.45 बजे झांसी से चलेगी शाम 5.20 बजे ग्वालियर आएगी। यहां दो मिनट रुकेगी और रात 12.30 बजे हजरत निजामुददीन पहुंचेगी।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 2 बजे रवाना होगी। सुबह 7.30 बजे ग्वालियर और 9 बजे झांसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 24, 25 और 26 मार्च को चलेगी।
Updated on:
23 Mar 2024 02:25 pm
Published on:
23 Mar 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
