22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

List Of Holi Special Train: होली पर 3 दिन के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Indian Railways Holi Special Train Start for 3 days gwalior to nizamuddin: होली पर सफर करने वालों की स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर मुसाफिर इस जोड़ तोड़ हैं कि किसी भी ट्रेन में सीट मिल जाए...आपकी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने शुरू की होली स्पेशल ट्रेन..यहां जाने 3 दिन के लिए चली इस ट्रेन का पूरा टाइम शेड्यूल...

2 min read
Google source verification
holi_special_train_list_gwalior_to_delhi.jpg

Indian Railways Holi Special Train Start for 3 days gwalior to nizamuddin: होली की वजह से ट्रेनें ठसाठस हो गई हैं, जिन लोगों ने पहले रिजर्वेशन करा लिए हैं वह तो राहत में हैं। अब जो लोग रिजर्वेशन तलाश रहे हैं उन्हें नो रूम का जवाब मिल रहा है। लगभग हर ट्रेन में एसी, स्लीपर कोच फुल हैं। मुसाफिरों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाना तय किया है। गाड़ी 23 से 25 मार्च तक झांसी से हजरत निजामुददीन स्टेशन के बीच चलेगी।

होली पर सफर करने वालों की स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर मुसाफिर इस जोड़ तोड़ हैं कि किसी भी ट्रेन में सीट मिल जाए, लेकिन जिन्होंने पहले सीट बुक नहीं कराई उन्हें अब निराशा ही हाथ लग रही है। क्योंकि इस समय होली के चलते ज्यादातर ट्रेनें फुल हैं। रिजर्वेशन खिडक़ी से मुसाफिरों को जवाब मिल रहा है होली और उसके बाद कम से कम तीन दिन तक तो किसी ट्रेन में जगह नहीं है। ठेके पर टिकट बुकिंग कराने वालों की दुकान पर भी भीड़ है। एजेंट भी हालात का फायदा उठा रहे हैं। एसी और स्लीपर कोच में सीट के बदले कालाबाजारी चल रही है। जिसे सफर करना जरूरी है वह दलालों को मुंह मांगा पैसा देकर सीट ले रहा है।

ये भी पढें : list of holi special train: होली पर ट्रेनें फुल, तत्काल में भी नहीं मिल रहे टिकट, इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट का आखिरी मौका


होली पर मुसाफिरों की सहूलियत के लिए रेलवे ने होली स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाइ झांसी - हजरत निजामुददीन (Veerangana laxmibai jhansi to hazrat nuzamuddin) गाडी नंबर 04197 चलाना तय किया है।

- यह गाडी 23 आज से शुरू हो चुकी है, 24 और 25 मार्च को चलेगी। यह गाडी दोपहर 3.45 बजे झांसी से चलेगी शाम 5.20 बजे ग्वालियर आएगी। यहां दो मिनट रुकेगी और रात 12.30 बजे हजरत निजामुददीन पहुंचेगी।


हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 2 बजे रवाना होगी। सुबह 7.30 बजे ग्वालियर और 9 बजे झांसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 24, 25 और 26 मार्च को चलेगी।

ये भी पढ़ें: Holi Festival : भाई-बहन का पर्व रहेगा सूना, होली की दूज पर बंदियों से नहीं मिल सकेंगी बहनें
ये भी पढ़ें : MPPSC Exam Dates : आयोग ने फिर कैंसिल की परीक्षाएं... जरूर पढ़ें ये नया अपडेट