
Holi festival Bhai dooj in jail: होली की दूज पर सेंट्रल जेल में बंदियों की बहनों से खुली मुलाकात नहीं होगी। जेल प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देकर इस पर रोक लगाई है। उपजेलों पर बंदिश फिलहाल तय नहीं है। वहां बंदियों की तादात और हालात देखकर जेल प्रभारी अपने हिसाब से भाई बहनों की मुलाकात का फैसला लेंगे। पिछले चार साल से सेंट्रल जेल में बंदियों से खुली मुलाकात झंझट में उलझी है। इससे पहले कोरोना की वजह दीपावली और होली पर मुलाकातें बंद रहीं। पिछले साल जरूर रोक हटाई गई थी, लेकिन दीपावली पर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को वजह बताकर मुलाकात बंद रखी गई।
जेल अधिकारियों का कहना है, केंद्रीय कारागार में 3200 से ज्यादा बंदी हैं। आचार संहिता में धारा 144 लागू रहती है। ऐसे में भीड़ जमा नहीं होने दी जा सकती। खुली मुलाकात में जेल में मेला लग जाता है। ग्वालियर स्थित ये केंद्रीय कारागार होने की वजह से यहां प्रदेशभर के बंदी हैं। यहां पड़ोसी प्रदेशों के बंदी भी हैं।
होली पर जेल में बंदियों की बहनों से खुली मुलाकात नहीं होगी, क्योंकि आचार संहिता लागू है। इससे पहले दीपावली की दूज पर मुलाकात बंद रखी गई थी। बंदियों और उनके परिजन को भी बता दिया गया है। इस बार होली की दूज पर जेल में मुलाकात का आयोजन नहीं होगा।
- विदित सिरवैया, जेल अधीक्षक ग्वालियर
Published on:
23 Mar 2024 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
