22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Festival : भाई-बहन का पर्व रहेगा सूना, होली की दूज पर बंदियों से नहीं मिल सकेंगी बहनें

Holi festival Bhai dooj in jail: इस बार होली की दूज पर कुछ बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना का तिलक नहीं लगा सकेंगी.. दरअसल इस बार जेल में कैद इन भाइयों से खुली मुलाकात पर रोक लगाई गई है...बता दें कि पिछली बार सेंट्रल जेल में दीपावली पर भी बंद रही थी खुली मुलाकात...

less than 1 minute read
Google source verification
holi_festival_bhai_dooj_celebration.jpg

Holi festival Bhai dooj in jail: होली की दूज पर सेंट्रल जेल में बंदियों की बहनों से खुली मुलाकात नहीं होगी। जेल प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देकर इस पर रोक लगाई है। उपजेलों पर बंदिश फिलहाल तय नहीं है। वहां बंदियों की तादात और हालात देखकर जेल प्रभारी अपने हिसाब से भाई बहनों की मुलाकात का फैसला लेंगे। पिछले चार साल से सेंट्रल जेल में बंदियों से खुली मुलाकात झंझट में उलझी है। इससे पहले कोरोना की वजह दीपावली और होली पर मुलाकातें बंद रहीं। पिछले साल जरूर रोक हटाई गई थी, लेकिन दीपावली पर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को वजह बताकर मुलाकात बंद रखी गई।

जेल अधिकारियों का कहना है, केंद्रीय कारागार में 3200 से ज्यादा बंदी हैं। आचार संहिता में धारा 144 लागू रहती है। ऐसे में भीड़ जमा नहीं होने दी जा सकती। खुली मुलाकात में जेल में मेला लग जाता है। ग्वालियर स्थित ये केंद्रीय कारागार होने की वजह से यहां प्रदेशभर के बंदी हैं। यहां पड़ोसी प्रदेशों के बंदी भी हैं।


होली पर जेल में बंदियों की बहनों से खुली मुलाकात नहीं होगी, क्योंकि आचार संहिता लागू है। इससे पहले दीपावली की दूज पर मुलाकात बंद रखी गई थी। बंदियों और उनके परिजन को भी बता दिया गया है। इस बार होली की दूज पर जेल में मुलाकात का आयोजन नहीं होगा।
- विदित सिरवैया, जेल अधीक्षक ग्वालियर