6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Cancelled Trains : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…पीक टाइम में रेलवे ने यात्रियों को दिया झटका, 31 दिसंबर तक कई ट्रेनें कर दीं कैंसिल

Cancelled Trains: दिसंबर में रेलवे के कई मंडलों में काम के चलते अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर घंटों ट्रेनें लेट चल रही हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। पासिंग थ्रू ट्रेन में बैठने के लिए पटरी तक पहुंचे यात्री

2 min read
Google source verification
indian_railways_cancelled_many_trains_during_peak_time_in_december_month.jpg

Cancelled Trains: दिसंबर में रेलवे के कई मंडलों में काम के चलते अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर घंटों ट्रेनें लेट चल रही हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि यात्री को जहां जगह मिल रही है। वह उस कोच में यात्रा करने को मजबूर हो गया है। ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने से अब हालात यह बन गए हैं कि यात्री आउटर पर पहुंचकर ट्रेनों में बैठ रहे है।

ऐसा ही कुछ बुधवार को देखने को मिला। रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे के आसपास अप ट्रेक यानी झांसी की ओर के लिए गतिमान एक्सप्रेस के बाद शाम 4.30 बजे पातालकोट एक्सप्रेस आई। इस बीच दोपहर के पीक टाइम में साढे पांच घंटे तक अप ट्रेक पर कोई ट्रेन नहीं थी। दोपहर 1 बजे आउटर पर ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं होने (पासिंग थ्रू ट्रेन) पर कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन रुकी तो यात्री पटरी पार करके ट्रेन में चढ़ गए। इस तरह यात्री इन दिनों ट्रेनों में सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं दोपहर 3.30 बजे प्लेटफॉर्म दो पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में पैर रखने की जगह नहीं मिली, जिस यात्री को सीट खाली दिखी वहीं यात्री सीटों पर जाकर बैठ गए। बुधवार से उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस को 18 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। इससे झांसी जाने के लिए काफी परेशानी आने लगी है।

16 और 17 को गतिमान रहेगी रद्द
झांसी से दतिया के बीच तीसरी लाइन पर चल रहे काम के चलते 16 और 17 दिसंबर को गतिमान एक्सप्रेस रद्द रहेगी। झांसी से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस में ग्वालियर से निजामुद्दीन की ओर काफी संख्या में यात्री सफर करते है। इन दिनों दिल्ली की तरफ जाने वाली ताज एक्सप्रेस बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेनें रद्द होने से 10 दिन में 17.26 लाख का रिफंड
इस महीने ट्रेनों का बुरा हाल है। इसके चलते यात्री ट्रेनों के रद्द होने के बाद अपने टिकटों का रिफंड ले रहे है। दिसंबर के 10 दिनों में ही रेलवे स्टेशन से 17 लाख 26860 रुपए का रिफंड हो चुका है। वहीं नवंबर महीने में भी 6166 यात्रियों ने रिफंड के 36 लाख 75 हजार का रिफंड लिया था। पिछले दो दिनों से काफी यात्री बरौनी का रिफंड लेने के लिए आ रहे है। यह ट्रेन 15 जनवरी तक रद्द कर दी गई है।

इस महीने यह ट्रेनें निरस्त
- 11901- झांसी-आगरा एक्सप्रेस- 17 दिसंबर तक
- 11903-झांसी-इटावा- 17 दिसंबर तक
- 15045- गोरखपुर-ओखा- 14, 21 और 28 दिसंबर को रद्द
- 15046- ओखा-गोरखपुर- 17, 24 और 31 दिसंबर को रद्द