
इनरव्हील क्लब ने बच्चों को कंबल व स्वेटर
ग्वालियर. इनरव्हील क्लब की ओर से इनर पार्क गस्त का ताजिया से सरकारी स्कूल के 50 बच्चों के साथ ऑर्फन फ्री इंडिया रैली निकाली गयी। रैली में भाग लेने वाले बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इसके बाद 4 अनाथ बच्चों को साइकिल दी, कमला राजा अस्पताल के लिए 50 बच्चों को कंबल, सरकारी स्कूल को 50 स्वेटर आदि वितरित किए। इस मौके पर रचना सांघी, संगीता कोठारी, सुष्मिता पारख, नीलम समाधिया, आभा अग्रवाल, माधवी शाह, श्वेता मित्तल, रेखा आलोक जैन आदि मौजूद थे।
प्राचीन कला चितेरा पेंटिंग बताई: कला मिलन क्लब की ओर से सभी सदस्यों को प्राचीन कला चितेरा पेंटिंग और स्टेंसिल के बारे में जानकारी दी गई। ये जानकारी एक्सपर्ट टीचर प्रीति विजयवर्गीय और निशी गुप्ता ने दी। उन्होंने इस कला को बनाना के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर मधु जैन, मोना शर्मा, पिंकी बंसल, नीलम शाह और चेतना श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया: सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत आसपास के गांवों में साफ-सफाई और नो प्लास्टिक अभियान चलाया गया। इसमें अकादमी की सभी विंगों, यूनिटों तथा सब यूनिटों के अधिकारी, सब ऑर्डिनेट अधिकारी एवं जवानों ने अकादमी के सथ सफाई कार्य किया।
Published on:
17 Dec 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
