20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामवाड़ी गांव में हितग्राहियों के काम कराने में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित

-गिरधरपुर में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे एक अन्य सचिव का प्रभार हटाया-तीन पंचायतों का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
रामवाड़ी गांव में हितग्राहियों के काम कराने में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित

रामवाड़ी गांव में हितग्राहियों के काम कराने में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित

श्योपुर। कराहल विकासखंड के रामवाड़ी, हीरापुर और गिरधरपुर गांवों के भ्रमण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित हितग्राहियों से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने पंचायत सचिव मोहनलाल जाटव को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा गिरधरपुर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सचिव सुरेश जोशी से प्रभार हटाने के निर्देश दिए हैं।


सोमवार को कलेक्टर शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कराहल ब्लॉक के गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्यों के साथ ही जन कल्याण की योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान हितग्राहियों ने बताया कि अंगूठे का निशाान नहीं लगने के कारण आधार सत्यापित नहीं हो पा रहा है। इससे सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आईडी भी नहीं खुल रही है। कलेक्टर ने जब इन समस्याओं के निराकरण को लेकर सचिव से पूछा तो वह कुछ नहीं बता सका। इन सब तकनीकी कमियों को लेकर सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं बताया था। कलेक्टर ने हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए रामवाडी के रोजगार सहायक श्री विष्णु प्रजापति को 5 दिन का समय देते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और जिपं सीईओ के साथ श्योपुर जनपद सीईओ एसएस भटनागर, आवास शाखा प्रभारी शंभूदयाल शर्मा, आयुष्मान प्रभारी सारिका पाटीदार, उपयंत्री सतीश कैराना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रामवाड़ी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे।


यह दिए निर्देश
-सचिव को निलंबित करने के बाद कलेक्टर ने रामवाड़ी के रोजगार सहायक विष्णु प्रजापति को 5 दिन में पूरा काम करने की चेतावनी दी।
-ग्राम रामवाडी में स्वच्छता के कामों में भी ध्यान नहीं दिया गया था, कलेक्टर ने पूरे गांव में साफ-सफाई की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
-400 मीटर सीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।


यह समस्याएं आईं सामने
-हरकी बाई बंजारा की पेंशन स्वीकृत है,लेकिन आधार सींिडंग में अंगूठा नही आने से खाते से राशि का भुगतान नही हो रहा है। बुजुर्ग नामनी बाई पत्नी स्व. मेगा बंजारा की पेंशन भी नहीं मिल रही थी। अब पांच दिन में तकनीकी त्रुटियां दूर करके पेंशन शुरू कराई जाएगी।
-श्योपुर ब्लॉक के रामवाड़ी और लाडपुरा के अलावा कराहल ब्लॉक के हीरापुर और गिरधरपुर में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को किश्त भुगतान के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने में आईडी न खुलने की समस्या को दूर कराने का आश्वासन कलेक्टर ने हितग्राहियों को दिया।