16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS की नौकरी छोड़ IAS बनना चाहते हैं ये ऑफीसर, चंडीगड़ में हैं पदस्थ, ग्वालियर से है ये नाता

आईएएस सौरभ मिश्रा अपनी पुरानी सेवा आईपीएस में लौटना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर आग्रह किया है।

2 min read
Google source verification
IPS Saurabh Mishra

ग्वालियर/भोपाल। आईएएस सौरभ मिश्रा अपनी पुरानी सेवा आईपीएस में लौटना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर आग्रह किया है। इसमें वापसी के लिए दो साल के लिएन पीरियड को तकनीकी आधार बताया है। यह पत्र दो साल की अवधि समाप्त होने के पहले ही लिखा है। 2015 बैच के यूटी कैडर के आईएएस मिश्रा चंडीगढ़ में पदस्थ हैं। संभवत: ऐसा यह पहला मामला है।

यह भी पढ़ें: आधार से लिंक न होने पर बैंक अकाउंट से पैसा निकलना हुआ बंद, लोग हुए परेशान तो बैंक ने कही ये बात


तय करेगी सरकार
मुख्य सचिव रहे केएस शर्मा के अनुसार कोई अफसर इस्तीफा देकर अन्य सेवा ज्वाइन कर लेता है तो उसके वापसी का नियम नहीं है। जहां तक तकनीकी आधार का मामला है तो कार्मिक मंत्रालय उसकी किस तरह से व्याख्या करता है, यह उस पर निर्भर है।

मध्यप्रदेश में रहे हैं आईपीएस
मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी सौरभ मिश्रा 2011 में आईपीएस बने थे। उन्होंने उज्जैन और सागर में सेवाएं दीं। 2015 में आईएएस बने। उन्हें यूटी कैडर मिला, पर उनकी इच्छा वापस आईपीएस बनकर मध्यप्रदेश आने की है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के इस बड़े नेता मे भाजपाईयों को कहा अंग्रेजों का दलाल, जानिए और क्या बोले नेताजी

बेटी संरक्षण दिवस के अवसर पर 19 बेटियों का सम्मान, आज की बेटियां कल का भविष्य

ग्वालियर। आज बेटियां हर एक क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। उनके जज्बे और हौसले को हर एक ने सराहा है। आज की बेटियां कल का भविष्य हैं। यह बात मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने सम्मान समारोह के दौरान कही। यह प्रोग्राम बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की ओर से शनिवार को पद्मा विद्यालय में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर 19 छात्राओं को सम्मानित किया। यह आयोजन बेटी संरक्षण दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संयोजिका डॉ. वंदना शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमलता बुधौलिया, जानवी रोहिरा, दीपशिखा, अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।