
आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर देशभर की टॉप-2 यूनिवर्सिटी में शामिल
ग्वालियर.
सीएसआर मैग्जीन (कॉपटीशन सक्सेस रिब्यू) की ओर से देशभर में किए गए प्रमुख सर्वे में आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर को सेकंड रैंकिंग मिली है। सर्वे में सीएसआर ने देश की टॉप-12 यूनिवर्सिटी को शामिल किया। परिणाम स्वरूप आइटीएम देश की टॉप-2 यूनिवर्सिटी में शामिल हो गई है। आइटीएम को सभी कैटेगरीज में बेहतर मार्किंग मिली है। खासकर एकेडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस, कॅरियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमेंट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लिविंग एक्सपीरियंस पर हाइएस्ट मार्किंग की गई है। पर्सनालिटी एंड लीडरशिप डवलपमेंट व रेपुटेशन एंड गवर्नेंस में भी आइटीएम को प्रमुखता से दर्शाया गया है। यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर रमाशंकर सिंह, चांसलर रूचि सिंह चौहान, प्रो. चांसलर डॉ दौलत सिंह चौहान, वाइस चांसलर डॉ एसएस भाकर ने हर्ष व्यक्त किया है।
प्रदेश से केवल आइटीएम
उल्लेखनीय है कि सीएसआर मैग्जीन देश की प्रतिष्ठित मैग्जीन में से एक है। सीएसआर ने उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, पर्सनालिटी एंड लीडरशिप डवलपमेंट, रेपुटेशन एंड गवर्नेंस, बेहतर माहौल, आधुनिक क्लासेस और बेहतर ऑनलाइन क्लासेस के क्षेत्र में देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज का सर्वे कराया था। सीएसआर ने सितंबर माह के अंक में देश की टॉप 12 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट प्रकाशित की है। इस लिस्ट में प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
Published on:
19 Sept 2021 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
