scriptजेएएच में अब मरीजों को कंधे पर लादकर नहीं ले जाना पड़ेगा | Jah will not have to take patients on the shoulder now | Patrika News

जेएएच में अब मरीजों को कंधे पर लादकर नहीं ले जाना पड़ेगा

locationग्वालियरPublished: Jul 10, 2019 12:55:09 am

Submitted by:

Rahul rai

मंगलवार को लिफ्ट लगाने वाली ओटिस कंपनी के इंजीनियरों ने इसे चेक करने के बाद शाम को फिर शुरू कर दिया। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है।

Jah,

जेएएच में अब मरीजों को कंधे पर लादकर नहीं ले जाना पड़ेगा

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की लिफ्ट 6 दिन बाद फिर शुरू हो गई। बारिश का पानी आने के कारण इसे 4 जुलाई को बंद कर दिया गया था। मंगलवार को लिफ्ट लगाने वाली ओटिस कंपनी के इंजीनियरों ने इसे चेक करने के बाद शाम को फिर शुरू कर दिया। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है।
जेएएच में लिफ्ट ओटिस कंपनी द्वारा लगाई गई है और इसके लिए शेड पीडब्ल्यूडी ने लगाया है। शेड के ऊपर काफी पुरानी जालियां लगी हुई हैं, बारिश होने पर इनसे पानी आने के कारण लिफ्ट में करंट आने लगता है, इससे इसे बंद करना पड़ता है। जयारोग्य अस्पताल में हर दिन लगभग तीन हजार मरीज और उनके परिजन आते हैं। इनमें कई मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें ऊपरी मंजिल पर स्थित वार्डों में जाने में काफी परेशानी होती है। उन्हें उनके परिजन कंधों पर लादकर ऊपर ले जाते हैं। ऐसे मरीजों को ऊपर ले जाने में लिफ्ट से काफी आसानी होती है।

शेड से आता है पानी
लिफ्ट कुछ दिन पहले ही लगाई गई है, लेकिन इसका सेटअप काफी पुराना है। इसके सबसे ऊपरी हिस्से पर टीनशेड लगा है। बारिश होने पर टीनशेड से लिफ्ट में पानी आने लगता है, जिसके कारण लिफ्ट बंद कर दी जाती है।

कुछ दिन पहले लिफ्ट में पानी आने से हमने बंद कर दिया था। कंपनी के इंजीनियरों ने मंगलवार को आकर इसे चेक किया है और लिफ्ट शुरू कर दी। लिफ्ट पर 24 घंटे एक-एक कर्मचारी की ड्यूटी है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि पानी आते ही लिफ्ट बंद कर दें।
डॉ.अमित जैन, सहायक अधीक्षक जेएएच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो