28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने पर दो घंटे चला हंगामा,मंत्री ने माफी मांगी

जैन मंदिर का हिसाब खुद-बुर्द करने का आरोप

2 min read
Google source verification
jain swarn mandir

ग्वालियर। जैन समाज के लोगों ने मुरार थाने में करीब दो घंटे तक हंगामा किया। करीब ६०-७० लोगों की भीड़ जिद पर थी कि दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर समिति के मंत्री नरेश जैन पर पुलिस केस दर्ज करे। लोगों का आरोप था कि जैन ने मंदिर के हिसाब-किताब को खुदबुर्द किया है, पकड़े जाने से बचने के लिए बुधवार सुबह दो रंगबाजों को भेजकर बही खातों और कंम्प्यूटर में दर्ज रिकॉर्ड को चोरी कराने की साजिश रची है। उनके इशारे पर घुसे दो चोर रंगे हाथ पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें : बेटियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कही बड़ी बात,पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने उन दोनों को तो थाने में बैठा लिया है लेकिन नरेश जैन को बचाने की कोशिश कर रही है। भीड़ ने थाने में नारेबाजी की फिर धरने पर बैठ गई। उधर देर रात नरेश जैन ने समाज के लोगों से माफी मांगकर गुरुवार को अपना चार्ज सौंपने और चार महीने के अंदर हिसाब-किताब का ब्यौरा देने का वादा किया है। तब हंगामा खत्म हुआ। आशीष जैन निवासी सदर बाजार ने बताया जैन संतर मुरार में दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर है।

यह भी पढ़ें : प्राचीन जैन मंदिर में मिली गुफा, भक्तों की उमड़ी भीड़

लंबे समय से कमेटी पद के चुनाव नहीं हुए थे। मंगलवार को समाज ने औचक बैठक बुलाकर नए अध्यक्ष महावीर जैन का चयन किया तो पुराने पदाधिकारियों में खलबली मच गई। मंदिर के खाते में हर साल करीब ४ से ५ लाख रुपया आता है। इसका हिसाब किताब जैन किड्स स्कूल में रहता है। बुधवार सुबह दो चोरों ने स्कूल में घुसकर कंम्प्यूटर, बहीखाते और हिसाब-किताब की रसीदें चुराई। उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी रामअवतार और लवकुश हैं। दोनों ने स्कूल की सहायक प्राध्यापिका गीता टामोटिया को धमकी भी दी। चोरों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उन्हें मंत्री नरेश जैन ने भेजा था।

यह भी पढ़ें : बुआ-भतीजे की तकरार, सांसद भतीजे ने अधिकारियों को फटकारा, मंत्री बुआ ने पुचकारा

रजामंदी के लिए रखी थी शर्तें
नवनिवार्चित अध्यक्ष महावीर जैन का कहना था पुलिस से काफी गहमागहमी के बाद तय हुआ है कि नरेश जैन थाने पर मौजूद लोगों से माफी मांगें,पुलिस के सामने मंत्री पद छोडऩे और करीब एक महीने में मंदिर के पैसे का पूरा हिसाब- किताब देने का वादा करें तो उन पर एफआईआर नहीं कराएंगे।

"दोनों पक्षों के बीच रात करीब 11 बजे समझौता हो गया। जिस पक्ष पर आरोप लगाया जा रहा था उसने गलती मानकर माफी मांगी और वादा किया कि समाज के हित में काम करेंगे। अपना कार्यभार सौंपकर हिसाब-किताब का ब्योरा भी सौंपेंगे।"
रत्नेश तोमर, सीएसपी मुरार