JEE Mains के एडमिट कार्ड हुए अपलोड, 3 व 4 अप्रेल को होगी परीक्षा 

सीबीएसई की ओर से अप्रेल में होने जा रहे जेईई मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Mar 16, 2016
jee mains exam

ग्वालियर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से अप्रेल में होने जा रहे जेईई मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इस बार एडमिट कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत होने पर सीबीएसई ने सुधार का मौका भी दिया है।

बोर्ड की ओर से जेईई मेंस ऑफलाइन एग्जाम 3 अप्रेल और ऑनलाइन एग्जाम 9 व 10 अप्रेल को कंडक्ट कराए जाएंगे। अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेंस में सफल होने वाले टॉप दो लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा।

ये होगा पैटर्न
पेपर फस्र्ट : बीई / बीटेक
सब्जेक्ट : फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स
पेपर सेकंड : बी आर्क/बी प्लानिंग
सब्जेक्ट : मैथमेटिक्स, एप्टीट्यूट और डॉइंग

टाइमिंग
पहला पेपर : 3 अप्रेल (9.30 -2.30 बजे तक)
दूसरा पेपर : 4 अप्रेल (2-5 बजे)

यहां से करें डाउनलोड-http://jeemain.nic.in/jeemainapp/admitcard/authforadmitcarddwd.aspx
Published on:
16 Mar 2016 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर