ग्वालियर

सीआरपीएफ में नौकरी का ठेका! मेडिकल टेस्ट पांच लाख में पास कराने की डील

ठेके पर सीआरपीएफ जवान बनाने वाला गिरफ्तार  

less than 1 minute read
ठेके पर सीआरपीएफ जवान बनाने वाला गिरफ्तार

ग्वालियर. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ में ठेके पर नौकरी दिलाने वाला धर गया है। फरेबी ने भिंड के परीक्षार्थी से 5 लाख में नौकरी दिलाने की डील की थी। 50 हजार रुपए एडवांस लेकर लिखित परीक्षा और फिजीकल दे चुका था। अब मेडिकल टेस्ट देने आया था उसमें असली परीक्षार्थी के फोटो से उसका चेहरा मेल नहीं खाया तो फंस गया।

सीआरपीएफ के नयागांव सेंटर में इन दिनों आर्म्ड फोर्स 2021 की परीक्षा में चुने गए परीक्षार्थियों का मेडिकल टेस्ट चल रहा है। इनमें अंबाह निवासी नीरज प्रताप सिंह को पकड़ा गया है। पूछताछ में नीरज ने खुलासा किया असली परीक्षार्थी तो रामलखन सिंह गुर्जर है। उसने सीआरपीएफ में नौकरी का आवेदन किया थाए फिर परीक्षा पास कराने का ठेका उसे दिया। लिखित परीक्षा ग्वालियर और फिजीकल टेस्ट शिवपुरी में हुआ था। दोनों में वही रामलखन सिंह गुर्जर की जगह परीक्षा में बैठा। उसे कोई पहचान नहीं पाया।

ऐसे धरा गया आरोपी
मेडिकल टेस्ट सीआरपीएफ के नयागांव सेंटर पर था, यहां भी इस उम्मीद में आया कि आसानी से टेस्ट दे जाएगा। लेकिन सीआरपीएफ के अधिकारी राजेश ने फॉर्म पर लगे फोटो से नीरज का चेहरा मिलाया तो मेल नहीं खाया। उन्हें चकमा देने के लिए नीरज ने फोटो को पुराना बता दियाए उसे संदेह में धर लिया। पूछताछ में नीरज ने खुलास किया उसका पेशा फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराना है। इससे पहले भोपाल में दूसरे की जगह परीक्षा दे चुका है।

पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा के अनुसार फर्जी तरीके से सीआरपीएफ भर्ती में मेडिकल टेस्ट देने आया आरोपी पकड़ा गया है। वह जिसकी परीक्षा दे रहा था उस पर केस दर्ज किया है। आरोपी ने भोपाल में आयोजित परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया था। उसकी भी तस्दीक की जा रही है।

Published on:
26 Sept 2022 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर