22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में पहली बार बन रहा जुरासिक पार्क

व्यापार मेला में इस बार आकर्षण का केन्द्र जुरासिक पार्क रहेगा। यहां 5 फीट से लेकर 30 फीट हाइट के आर्टिफिशियल डायनासोर लाए जाएंगे, जो पार्क के अंदर मूवमेंट करते नजर आएंगे। यह पार्क 70 बाय 70 फीट के एरिया में डवलप किया जा रहा है, जिसमें जंगल का टच भी नजर आएगा।

2 min read
Google source verification
मेले में पहली बार बन रहा जुरासिक पार्क

मेले में पहली बार बन रहा जुरासिक पार्क

ग्वालियर. व्यापार मेला में इस बार आकर्षण का केन्द्र जुरासिक पार्क रहेगा। यहां 5 फीट से लेकर 30 फीट हाइट के आर्टिफिशियल डायनासोर लाए जाएंगे, जो पार्क के अंदर मूवमेंट करते नजर आएंगे। यह पार्क 70 बाय 70 फीट के एरिया में डवलप किया जा रहा है, जिसमें जंगल का टच भी नजर आएगा। इसकी शुरुआत इसकी शुरुआत रविवार से होने जा रही है। जुरासिक पार्क के संचालक राजेन्द्र सिंह भदकारिया ने बताया कि यह मेले में पहली बार लाया गया है, जिससे मेले के प्रति लोगों को अट्रैक्शन बढ़ सके।

अलग-अलग प्रजाति के डायनासोर

ये डायनासोर गुजरात से लाए गए हैं, जिसकी संख्या 15 है। ये अलग-अलग प्रजाति के हैं। पार्क में अच्छी लाइटिंग भी की गई है, जो आकर्षण का केन्द्र रहेगी। ये डायनासोर मुंह से म्यूजिक निकालते, गर्दन हिलाते, पूंछ हिलाते व आवाज निकालते नजर आएंगे। इसमें आधुकि टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जो ग्वालियराइट्स को पसंद आएगा।

शिल्प मेला साल में लगेगा 300 दिन

ग्वालियराइट्स के लिए खुशी की बात है कि अब वे पूरे वर्ष में गांधी शिल्प बाजार में आयोजित शिल्प मेले से खरीदारी कर सकेंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी ले सकेंगे। इसके लिए मार्च तक की प्लानिंग कर ली गई है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से 20 जनवरी तक गांधी शिल्प बाजार से होने जा रही है। इसमें देशभर से 70 शिल्पी पार्टिसिपेट करेंगे। इसके बाद मार्च तक पांच और आयोजन होंगे।

शिल्प बाजार में और बनेंगी 40 दुकानें

शिल्पबाजार में अभी महज 70 दुकानें हैं, जिसकी वजह से शिल्पियों को खुले में बैठना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए हस्त शिल्प विकास निगम 40 नई दुकानों का निर्माण कराएगा। इसके लिए प्रपोजल बना लिया गया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू होगा। इसके साथ ही प्रदेश स्टोन एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत भी होगी, जिसमें स्टोन के दरवाजे, खिड़की से लेकर हर आयटम मिल सकेगा। इसकी शुरुआत भोपाल से जल्द ही की जाएगी।

प्रदेशभर में बनेंगे स्टोन एक्सक्लूसिव पार्क

हस्तशिल्प व हथकरघा विकास निगम के आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि गतवर्ष गांधी शिल्प बाजार सहित हमें एक भी आयोजन नहीं मिला था, जिससे शिल्पी निराश थे, लेकिन हमने दिल्ली भागदौड़ की, जिसके फ लस्वरूप एक बार फि र 30वीं बार गांधी शिल्पबाजार का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही इस वर्ष 20 अन्य आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार गांधी शिल्पबाजार का मीडिया के साथ होर्डिंग बैनर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

मार्च तक होंगे छह आयोजन

11 जनवरी से 20 जनवरी तक गांधी शिल्प बाजार लगेगा।

22 जनवरी से 14 फ रवरी तक धु्रव शिक्षा समिति ग्वालियर द्वरा शिल्प मेला लगेगा।

24 जनवरी से 2 फ रवरी तक ट्राइफेड रीजनल ऑफि स भोपाल द्वारा 'आदि महोत्सवÓ लगेगा।

04 फ रवरी से 23 फ रवरी तक अखिल भारतीय दस्तकार समिति की ओर से हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला लगाया जाएगा।

05 मार्च से 14 मार्च तक जिला हथकरघा कार्यालय द्वारा जिला हथकरघा मेला आयोजन होगा।

16 से 25 मार्च तक जिला हथकरघा कार्यालय द्वारा जिला हथकरघा मेला लगाया जाएगा।