
ग्वालियर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार मंच से मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से कहा- मंत्री जी आपने जो नारे दिए हैं वो नारे नहीं रहने चाहिए। शुद्ध के लिए युद्ध का मतलब है कि फिर युद्ध होना चाहिए। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कहा था किस, जब तक रहेगा सिलावट नहीं होगी मिलावट और शुद्ध के लिए युद्ध। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं। सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं और लगातार मध्यप्रदेश के दौरे कर रहे हैं।
खाध पदार्थो को लेकर शुद्धता की जंग अब जल्द ही और अधिक तेज नजर आएगी। इसके लिए ग्वालियर में सोमवार को अत्याधुनिक फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब का भूमिपूजन कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के दो कैबीनेट मंत्रियों के साथ किया। लैब के भूमि पूजन के दौरान पूर्व कें्रदीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई तो होती है,लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया जाता है। सिंधिया ने मंच से कहा सुन लो स्वास्थ्य मंत्री जी बिना आपकी जानकारी के किसी को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को सिंधिया ने कहा किसी भी मिलावटखोर को बख्शा नहीं जाना चाहिए। करीब पांच करोड़ की लागत से यह लैब ग्राम मेहरा न्यू आरटीओ ऑफिस के पीछे बनाई जाएगी। इसके निर्माण की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल को दी गई है।
यह फूड लैब तीन मंजिला होगी। लैब के इस भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने की। इसके अलाव विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मत्री इमरती देवी ,मंत्री प्रद्धुम् न सिंह तोमर, विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक और मदन कुशवाह मौजूद रहे।
Updated on:
21 Oct 2019 08:59 pm
Published on:
21 Oct 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
